आज के टाइम में हम और आप CCTV कैमरा लगवाते है कुछ लोगो IP कैमरा का सेटअप लगवाते है और कुछ लोगो एनालॉग कैमरा का सेटअप लगवाते है हालांकि IP कैमरा का सेटअप एनालॉग कैमरा के मुकाबले ये महंगा होता है लेकिन ज्यादातर लोगो को (Dahua IP Camera Default IP and Password) के बारे में नहीं पता होता है।
अगर आप Dahua कंपनी NVR, IP Camera और DVR खरीदते है और जिससे भी आप इनको लगवाते है ये वेंडर आपका पूरा सिस्टम लगा कर चला जाता है और बाद में इस सिस्टम में कोई प्रॉब्लम होती है तो आपको इसका by default IP और पासवर्ड नहीं पता है ऐसे में आप उस वेंडर को दोबारा बोलते है तो वो काफी ज्यादा पैसे लेता है और आप कुछ कर भी नहीं सकते है।
आज के इस आर्टिकल में आप सभी जानने वाले है Dahua IP Camera Default IP and Password, Dahua IP Camera डिफ़ॉल्ट आईपी क्या है?, Dahua DVR या फिर NVR IP address कैसे दिया जाता है? इस आर्टिकल को लास्ट तक पढने के बाद में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।.
Dahua IP Camera Default IP and Password 2023
अगर आप एक Dahua सिक्योरिटी सिस्टम के यूजर है तो आपके साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा की आप आपने इस सिस्टम का IP एड्रेस भूल गए होंगे और अगर ये यूजर नाम और पासवर्ड By Default है तो इसको पता करना आसान होता है जिसके बारे में निचे पूरी जानकारी दी गयी है।
Sr. No | User Name | Password | User |
1 | admin | admin | Master User |
2 | 888888 | 888888 | Administrator |
3 | 666666 | 666666 | Guest User |
4 | By Default | By Default | By Default |

ऊपर दिए हुए यूजरनेम और पासवर्ड सिर्फ ओल्ड वर्शन में ही सपोर्ट करता है अगर आप Default यूजरनेम और पासवर्ड रखते है तो ऊपर दिए हुए तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते है। (Dahua IP Camera Default IP and Password)
अगर आप Dahua Default पासवर्ड इस्तेमाल करके Dahua का IP Camera, DVR, और NVR लॉगिन करना चाहते है तो Dahua IP Camera Default IP and Password “admin और पासवर्ड भी admin” होता है जिसके मदद से आप इस सिस्टम को एक्सेस कर सकते है लेकिन अगर आपने जब भी इन सिस्टम में किसी भी सिस्टम को ख़रीदा था और सबसे पहले ये आपको पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन देता है।
यानि की जब भी आप DVR, NVR या फिर IP Camera खरीदते है तो इन सभी में आपको पासवर्ड क्रिएट करना होता है और साथ ही आप जो भी पासवर्ड क्रिएट करते है वही पासवर्ड हमेसा के लिए सेट हो जाता है जिसको बाद में नहीं बदला जा सकता है लेकिन फिर भी इस पासवर्ड को बदला जा सकता है।
dahua default NVR, IP Camera, DVR IP address
Dahua NVR/DVR Default IP Address:- 192.168.1.108Dahua IP Camera Default IP Address:- 192.168.1.108
Dahua NVR और DVR एडमिन पासवर्ड कैसे बदले?
अगर आपने Dahua कंपनी का DVR और NVR या फिर IP कैमरा ख़रीदा है और ये सिस्टम नया है तो सबसे पहले जैसे ही आप इन सिस्टम को पावर देंगे तो ऑन होते ही इन सभी में By Default पेज पर लेकर जायेगे जिसमे आपको User Name एडमिन होता है और इसके निचे पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देता है।
अगर आप Dahua कंपनी का DVR, NVR और IP कैमरा लॉगिन करने के लिए डिफ़ॉल्ट पासवर्ड की कोई जरूत नहीं होती है ये पासवर्ड आपको खुद ही बनाना पड़ता है इस पासवर्ड को आप आपने फ़ोन नंबर और नाम जैसे पासवर्ड बना सकते है। (Dahua IP Camera Default IP and Password)
जिस पर आप क्लिक करके आपने नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं ठीक इसके निचे ही कन्फर्म पासवर्ड का भी ऑप्शन होता है कन्फर्म करने पर आपका पासवर्ड क्रिएट हो जाता है, और अगर आप पासवर्ड को बदलना चाहते है तो आप को आपने DVR, NVR और IP कैमरा को सबसे पहले लॉगिन करना होगा।
सबसे पहले आपको आपका डिवाइस को लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद में आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद में आप को यूजर ऑप्शन पर क्लिक करके एडमिन ऑप्शन पर क्लिक करके आप आपने पासवर्ड बदल सकते है।
Dahua DVR या फिर NVR IP address कैसे दिया जाता है?
जब भी आप नया सिक्योरिटी सिस्टम (DVR, NVR, IP Camera) लेते है तो By Default IP एड्रेस होता है जिसको चेंज करना बहुत ही जरुरी होता है By Default IP address चेंज करने लिए सबसे पहले आपको आपने सिस्टम को लॉगिन करना होता है लॉगिन करने बाद में आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। (Dahua IP Camera Default IP and Password)
सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको कोई ऑप्शन दिखने लगते है ये ऑप्शन देखकर आपको कंफ्यूज नहीं होना है और अगर आप IP Address चेंज करना चाहते या फिर नया IP एड्रेस देना चाहते है तो आपको नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करे क्लिक करते है आपने सामने एक IP एड्रेस देखने लगता है जिसे आप चेंज कर सकते है।
Dahua NVR, DVR का पासवर्ड कैसे रीसेट करें
अगर आप एक Dahua यूजर है तो कभी न कभी आप आपने NVR या फिर DVR का पासवर्ड भूल गए होंगे जिसके बाद में कई बार कोशिस करने पर भी आपको पासवर्ड याद तक नहीं रहता होगा अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो सबसे पहले आपको आपने NVR और DVR को ओपन करे करने के बाद में इसके अंदर हार्ड लगी होती है।
हार्ड डिस्क के साथ-साथ एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड लगा होता है जिसमे एक cmos battery लगी होती है अगर आपका NVR और DVR पुरानी टेक्नोलॉजी है तो cmos battery को एक पेचकस की मदद से आप इसे बाहर निकाले और कुछ टाइम के बाद में लगा दे जिससे आपका पासवर्ड रिसेट हो जायेगा।
लेकिन अगर आपका NVR और DVR नई टेक्नोलॉजी के साथ में बनाया गया है तो ऊपर दी हुई ट्रिक काम नहीं करेगी इनका पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको Dahua Customer Care में सम्पर्क करना होगा इनसे करने के बाद में आपके NVR और DVR का पासवर्ड रिसेट कर दिया जायेगा।
अंतिम शब्ददोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने Dahua IP Camera Default IP and Password के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Dahua कैमरा कितने megapixel के होते है?
Dahua कैमरा 2 megapixel से 8 megapixel तक होते है।
Dahua कैमरा By Default IP एड्रेस क्या होता है?
Dahua कैमरा By Default IP एड्रेस 192.168.1.108 होता है।
Dahua DVR और NVR By Default यूजर name या पासवर्ड क्या होता है?
Dahua DVR और NVR By Default यूजर name admin और पासवर्ड admin होता है।
1 thought on “Dahua IP Camera Default IP and Password 2023”