पिछले कई सालो में टेक्नोलॉजी में काफी तेजी से बदलाव हुए है आज के समय में हर इंसान आपने घर और जो भी वस्तु उसे अधिक प्रिय होती है उसे हर इंसान सिक्योर रखना चाहता है फिर चाहे कोई भी वस्तु क्यों न हो इसी लिए आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले है कि घर के लिए घर के लिए सबसे अच्छा सिक्योरिटी सिस्टम (Ghar ke Liye Sabse Achcha Security System).
आज आप जहा भी जाते है हर एक जगह पर आपको CCTV कैमरा लगे हुए देख जाते है और ये जहा भी लगे होते है वहाँ की हर एक मोमेंट पर नजर रखते है अगर ये जहाँ भी लगे हुए है और वहाँ पर चोरी या फिर अन्य अपराध की घटनाये होती है तो ये उसकी लाइव वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर लेते है।
आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले है कि घर में कौन सा कैमरा लगाना चाहिए?, सीसीटीवी लगाने में कितना खर्च आता है?, घर की सिक्योरिटी कैसे करें?, सबसे अच्छा सीसीटीवी कैमरा कौन सा होता है? अगर आप CCTV लगवाने के बारे में सोच रहे है और जानना चाहते है सबसे अच्छे CCTV कैमरा के बारे में तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गयी है।
घर के लिए सबसे अच्छा सिक्योरिटी सिस्टम (Ghar ke Liye Sabse Achcha Security System)
अगर आप अपने घर या फिर आप जिस भी वस्तु को सिक्योर रखना चाहता हो तो फिर आप सबसे अच्छे CCTV कैमरा या सुरक्षा सिस्टम ही लगाना चाहिए हालांकि सबसे अच्छे होम सिक्योरिटी सिस्टम काफी महंगे होते है लेकिन ये आपकी आवश्यकताओं के अनुसार लेना चाहिए

ये आपके घर के स्थान, आपके बजट, और आपके आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। यहां पर मैंने कुछ सिक्योरिटी सिस्टम बारे में बताया हैं जिन के बारे में आप जान कर आपने घर पर कौन सा सिस्टम लगाना है ये सोच सकते है:
- वायरलेस होम सिक्योरिटी सिस्टम (Wireless Home Security System): इन सिस्टम को आसानी से लगाए जा सकते है और इनमे हाईटेक का उपयोग करके बनाया जाता है ये आपको और आपके घर को सिक्योर रखने में मदद करते हैं। इस सिस्टम में वायरलेस कैमरे, मोशन सेंसर्स, अलार्म सेंसर, और भी कई प्रकार के सेंसर शामिल होते हैं जो एक कंट्रोल पैनल के साथ जुड़े connected होते है ये सिस्टम आपके घर और आपकी हर एक वस्तु को सिक्योर रखता है।
- नेटवर्क बेस होम सिक्योरिटी सिस्टम (Network Base Home Security System): ये सिस्टम इंटरनेट से कनेक्शन होते है और ये सिस्टम स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाये जाते है ये सिस्टम एक नेटवर्क बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम होते हैं। इसमें स्मार्ट कैमरे, डोरबेल, अलार्म सिस्टम, और दूरस्थ नियंत्रण शामिल होते हैं जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं।
- इंटीग्रेटेड होम सिक्योरिटी सिस्टम (Integrated Home Security System): यह सबसे effective सुरक्षा सिस्टम माना जाता है और ये सिस्टम घरों के लिए काफी उपयोगी होता है। इसमें अलार्म सिस्टम, वीडियो सिस्टम, मोशन सेंसर्स, और कई प्रकार के सेंसर शामिल होते है। यह सिस्टम आपको तुरंत अलर्ट देता है जब आपके घर में कोई अनऑथराइज्ड गतिविधि होती है।
- सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard): यदि आपके पास अच्छी बजट है और आप सिक्योरिटी गार्ड रखना चाहते है, तो आप एक प्राइवेट सुरक्षा गार्ड रख सकते सकते है। एक सिक्योरिटी गार्ड आपके घर की सुरक्षा का ध्यान रख सकता है। (Ghar ke Liye Sabse Achcha Security System)
Read More……..
IP Camera और Analog Camera में अंतर
घर में कौन सा कैमरा लगाना चाहिए? (ghar mein kaun sa camera lagwana chahiye?)
अगर आप घर में कैमरा लगाने के बारे में सोच रहे है ये बात आपके ऊपर निर्भर करती है कि आपकी आवश्यकताओं के ऊपर निर्भर करती है। यहां पर मैंने आपको कुछ प्रमुख कैमराबताया है:
- एचडी कैमरा (HD Camera): एचडी कैमरा एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो आपको बहुत ही अच्छी वीडियो क्वालिटी देता है। यह High Definition वीडियो कैप्चर करता रहता है ये कैमरा सिक्योरिटी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
- IP कैमरा (IP Camera): IP कैमरा एक डिजिटल नेटवर्क कैमरा होता है और इस कैमरा को नेटवर्क कैमरा भी कहा जाता है जो इंटरनेट के माध्यम से वीडियो को स्ट्रीम करता है। इसे लोकल नेटवर्क से कंनेक्ट किया जाट है और ये कैमरा सिक्योरिटी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।
- वायरलेस कैमरा (Wireless Camera): वायरलेस कैमरा तार का उपयोग नहीं किया जाता है और इन कैमरा को लगाना भी आसानी होता है। इसे आप बगीचे, पार्किंग या अन्य स्थानों पर आसानी से लगा सकते हैं। ये कैमरा बैटरी पर चलते है और ये कैमरा वायरलेस नेटवर्क के माध्यम से कनेक्ट हो सकते है।
- डोरबेल कैमरा (Doorbell Camera): डोरबेल कैमरा आपके दरवाजे या गेट पर एक कैमरा और डोरबेल का काम करता है। यह आपको authorised person के आने से अलर्ट देता है और इसको आप दूर से भी ऑपरेट कर सकते हो । (Ghar ke Liye Sabse Achcha Security System)
सीसीटीवी लगाने में कितना खर्च आता है? (CCTV camera Lagane Mein Kitna kharcha Aata Hai)
अगर आप CCTV कैमरा लगाने के बारे में सोच रहे है तो ये आपको सबसे पहले CCTV कैमरा के लगाना पता होना चाहिए इसके लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े (Ghar ke Liye Sabse Achcha Security System).
सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाया जाता है पूरी जानकारी
निचे आपको एनालॉग कैमरा के प्राइस के बारे में जानकारी दी गयी है और ये जानकारी ऑनलाइन ली गयी है जो चार कैमरा सेटअप की है और ये अलग-अलग ब्रांड का प्राइस अगल हो सकता है:
DVR | 2300 से 2600 |
Camera | 1000 से 1450 |
SMPS | 450 से 600 |
Camera Wire | 1500 से 1800 |
BNC Connector & DC Connector | 250 |
Hard Disk 2TB | 5400 |
Monitor | 7000 |
Wifi Receiver | 150 से 300 |
निचे आपको IP कैमरा के प्राइस के बारे में जानकारी दी गयी है और ये जानकारी ऑनलाइन ली गयी है जो चार कैमरा सेटअप की है और ये अलग-अलग ब्रांड का प्राइस अगल हो सकता है:
NVR | 3200 से 4500 |
IP Camera | 3000 से 3700 |
POE | 3100 से 3500 |
Network Cable 100 Meter | 3,100 से 3500 |
Rj45 Connector | 80 से 150 |
Hard Disk 2TB | 5400 |
Monitor | 7000 |
Router tp link | 2200 |
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने घर के लिए सबसे अच्छा सिक्योरिटी सिस्टम (Ghar ke Liye Sabse Achcha Security System) के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा।
सबसे अच्छा सीसीटीवी कैमरा कौन सा होता है?
सबसे अच्छा सीसीटीवी कैमरा CP Plus, Hikvision, Dahua के होते है।
सीसीटीवी के लिए कितने मेगापिक्सल बेस्ट है?
सीसीटीवी कैमरा 2MP, 4MP, 5MP और 8MP होते है।
दुनिया का नंबर 1 CCTV कैमरा कौन सा है?
दुनिया का नंबर 1 CCTV कैमरा hikvision होता है।
वायरलेस सीसीटीवी कैमरा कीमत
वायरलेस सीसीटीवी कैमरा 1500 से 5500
बिजली के बिना सीसीटीवी कैमरा
एक्टिव पिक्सल के कैमरा बैटरी पावर और सोलर पावर पर चलते है।