आज के टाइम में हम सभीअपने शहर से दूर किसी दूसरे शहर किसी काम से या फिर घूमने के लिए जाते है, या फिर पढ़ाई करने के लिए जाते है तो PG लेते है लेकिन Safety और security को देखते हुए हम सभी के मन में यही ख्याल आता है कि रुकने के लिए हम जो भी कोई होटल, रूम और PG ले रहे है, उसमे कही हिडन कैमरे तो नहीं लगे हुए है।
क्यों की जल्द में ही कुछ ऐसे केस देखने में आए है जहां पर रूम और होटल में हिडन कैमरा होने का दवा किया गया है इसीलिए आप अब जब भी होटल में जाते है तो यही डर बना रहता है कि कहीं किसी रूम में कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा हैं क्यों की हिडन कैमरा का पता भी आसानी से नहीं लगाया जा सकता है और अधिकांश लोगो को ये भी नहीं पता है की spy camera Ka Pata Kaise lagaen.
अभी जल्द में ही दिल्ली में एक ऐसी घटना हुई जिसने लोगों को अचंभित कर दिया दरअसल UPSC परीक्षा की तैयारी कर रही एक लड़की को अपने कमरे में हिडन कैमरा (spy camera) मिलने का शक किया है जिसका आरोप उसने आपने माकन मलिक के बेटे के ऊपर लगाया है।
इसी लिए आज के इस आर्टिकल में आप सभी ये जानने वाले है हिडन कैमरों का पता कैसे लगाया जा सकता है? (Hidden Camera ka Pata Kaise Kiya ja Sakta hai?) इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी अगर आप भी एक स्टूडेंट या फिर बहार घूमने के शौकीन है तो इस आर्टिकल को को लास्ट तक जरूर पढ़े क्यों की Hidden Camera (Spy camera) कहा पर लगा हुआ है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा।
हिडन कैमरों का पता कैसे लगाया जा सकता है? | Hidden Camera ka Pata Kaise Kiya ja Sakta hai?
हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि कई जगह पर ऐसा देखने को मिला है कि जहां पर होटल में रूम में हिडन कैमरा लगे हुए पाए गए हैं जो की वीडियो रिकॉर्ड करने का काम करते हैं इनको पता लगाना काफी आसान होता है नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से हिडन कैमरा या फिर स्पाई कैमरे का पता लगा सकते हैं चलिए जानते हैं यह कौन-कौन से स्टेप हैं जिनको फॉलो करके आप इनका पता लगा सकते हैं।
सभी चीजों को गौर से देखें (Look at everything carefully)
होटल या रूम में जहां भी आप कमरा ले रहे हैं वहां पर लगी हुई सभी चीजों को गौर से आपको देखना चाहिए जैसे कि घड़ी, शीशा, बल्ब, चार्जर, और स्मोक डिटेक्टर आदि में स्पाई कैमरे लगे होते हैं इन वस्तुओं को ध्यान से देखने पर आपको इनमें एक छोटा सा छेड़ दिखाई देगा जो कि काले कलर का होता है अगर आपको ऐसा कुछ दिखाई देता है तो आपको आसानी से पता चल जाएगा कि इसमें एक कैमरा लगा हुआ है।
वाई-फाई नेटवर्क को चेक करें (Check the Wi-Fi network)
अगर आप जहां भी रहने जा रहे हैं वहां पर वाई-फाई नेटवर्क लगा हुआ है तो आपको और भी ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि कई बार हिडन कैमरे वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं जिन्हें जो भी लगता है वह आपकी लाइफ फुटेज को भी देख सकता है और उन्हें डाउनलोड भी कर सकता है और साथ ही साथ कैमरे को भी ऑपरेट कर सकता है।
अगर आपके पास एक फोन है जो कि आजकल सभी के पास रहता है तो अपने फोन के वाई-फाई नेटवर्क में जाएं और वहां पर चेक करें कि कौन-कौन सा नेटवर्क शो हो रहा है यानी कि दिख रहा है अगर आपको कोई ऐसा नेटवर्क दिखाई देता है जो की संदिग्ध है या फिर जिसका नाम अजीब है या फिर कोई संख्या से चालू होता है तो वह एक हिडन कैमरा हो सकता है।
वायरिंग को ध्यान से देखें (Look at the wiring carefully)
हिडन कैमरे का पता लगाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप जहां भी है वहां पर ध्यान से वायरिंग को देखें क्योंकि कैमरे का वायर काफी अलग होता है अगर एक हिडन कैमरा लगा हुआ है तो कैमरे को पावर देना बहुत जरूरी होता है बिना पावर दिए हुए कैमरे को चालू नहीं किया जा सकता है चाहे वह कैमरा हिडन हो या फिर एचडी कैमरा हो या फिर आईपी कैमरा क्यों ही ना हो हर कमरे को पावर देना बहुत जरूरी होता है।
इसलिए जहां भी आप रह रहे हैं या रहना है रहने जा रहे हैं वायरिंग को अगर आपने ध्यान से देख लिया तो आपको आसानी से पता चल जाएगा कि यहां पर कैमरा लगा हुआ है यह सबसे आसान तरीका है जिससे हिडन कैमरे को आईडेंटिफाई किया जा सकता है।
होटल में जाने के बाद सभी लाइट ऑफ कर दें (After reaching the hotel, turn off all the lights)
अगर आप होटल या फिर कोई भी रूम ले रहे हैं वहां पर जाने के बाद में आपको सभी लाइट ऑफ कर देना है फिर इसके बाद आपको अपने फोन का कैमरा ऑन कर लेना है इसके बाद चारों तरफ देखें फोन के कमरे में हल्की-हल्की कोई लाइट ब्लिंक तो नहीं कर रही है यानी जल तो नहीं रही है अगर ऐसे में आपको किसी डिवाइस के अंदर यह लाइट जलती हुई दिखाई देती है तो वह इसका मतलब है कि वहां पर हिडन कैमरा लगा हुआ है।
दरअसल हिडन कैमरे में एक लाइट सेंसर लगा होता है जिसे हम अपनी आंखों से तो नहीं देख सकते हैं लेकिन फोन की फ्रीक्वेंसी ज्यादा होती है इसीलिए हम फोन के कमरे में इस लाइट को आसानी से देख सकते हैं क्योंकि ये लाईट इंफ्रारेड लाईट होती हैं नाइट विजन लाइट को कवर करने के लिए निकलती है जिससे आप आसानी से हिडन कैमरे का पता लगा सकते हैं।
शीशे को गौर से देखें (Look closely at the mirror)
होटल में जब भी आप जाएं तो वहां पर लगे हुए शीशे को ध्यान से देखें two way मिरर टेस्ट करना होता है, इसको देखने के लिए सबसे पहले आपको होटल में लगे हुए शीशे पर अपनी उंगली रखें उंगली रखते ही शीशे का रिफ्लेक्शन आपको दिखाने लगेगा और ध्यान से देखने पर आपको यह पता चलेगा कि जहां पर भी आपने उंगली रखी हुई है आपकी उंगली और बीच शीशे के बीच कुछ स्पेस दिखाई देगा।
लेकिन अगर शीशे के अंदर स्पाई कैमरा (Hidden Camera) लगा हुआ है वहां पर आपको यह स्पेस नहीं दिखाई देगा इससे आप यह पता लगा सकते हैं कि शीशे में कैमरा हिडन कैमरा लगा हुआ है।
TV और setup box को चेक करें? (Check the TV and setup box?)
टीवी और सेटअप बॉक्स को जरूर चेक करें जब भी आप किसी होटल में रूम लेते हैं तो टीवी और सेटअप बॉक्स को ध्यान से देखे और इसका सही से चेक करें क्योंकि इनमें भी हिडन कैमरा लगा होता है, आज के टाइम पर सभी होटल में स्मार्ट टीवी लगा हुआ होता है लेकिन जब भी आप किसी होटल में जाएं और टीवी लगा हुआ आपको मिले तो ध्यान से यह जरूर चेक करें।
TV के सामने कोई उभरा हुआ बटन तो नहीं लगा हुआ है अगर लगा हुआ है तो सबसे पुरे रूम की लाइट बंद कर दे और उसके बाद में उसे पर अपने फोन की टॉर्च उस पर लगा कर देखे और ये चेक करे की कोई रेड लाइट तो नहीं जल रहीं है अगर कोई लाइट जलती हुई आपको दिखयी दे।
तो आप समझ जाए कि यह एक कैमरा लगा हुआ है और इसकी वायरिंग चेक करें जिधर से भी पावर आ रहा हो उसे बंद कर दे और जिसने भी ये किया हुआ था उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे।
Read More……..
IP Camera और Analog Camera में अंतर
CCTV Kya hai Aur Kaise Kaam Karta hai?
डिजिटल क्लॉक जरूर चेक करें (Be sure to check the digital clock)
टेक्नोलॉजी को देखते हुए आज के टाइम में मार्किट ऐसे-ऐसे कैमरा आ चुके है जिनके बारे में आपने कभी सोचा ही नहीं होगा हिडन की लिस्ट में digital clock भी एक कैमरा है और ये कैमरा एक ऐसा कैमरा होता है जिसे आसानी से देखा नहीं जा सकता है।
अगर आप किसी होटल में रूम ले रहे है और आपको डिजिटल डिवाइस देखिए दे रही है तो उस डिवाइस को अच्छे से चेक करे क्यों हो सकता है वो एक डिजिटल क्लॉक हो जिसमे कैमरा लगा हो इसको इसको identify करने के लिए आप उसे डिवाइस को अच्छे से चेक करें अगर उसमें कोई ऐसा छेद दिखाई दे रहा है तो आप सावधान हो जाये समझ जाए कि यह एक डिजिटल लॉक के साथ-साथ हिडन कैमरा भी है।
हिडन कैमरा चेक एप्लीकेशन (hidden camera check application)
हिडन कैमरा चेक करने के लिए आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है क्यों की Google Play Store पर कोई ऐसी एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी मदद से आप किसी भी रूम का हिडन कैमरा आसानी से पता लगा सकते है।
जिनमे से सबसे Popular एप्लीकेशन का नाम हिडन कैमरा डिटेक्टर (Hidden Camera Detector) आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के बाद में इसको जैसे ही आप ओपन करोगे ये तुरंत काम करने लगेगी।
हिडन कैमरा कितने प्रकार के होते है? (hidden camera kitne parkar ke hote hai?)
- बल्ब कैमरा (Bulb Camera): Hidden कैमरा की जब भी बात होती हैं या फिर हिडेन कैमरा का इस्तेमाल किया जाता हैं तो सबसे पहले नंबर बल्ब कैमरा का नाम आता हैं।
2. पेन कैमरा (Pen camera): ये एक normal पेन की तरह दिखते हैं और आसानी से portable होते हैं। इन्हें लिखने के दौरान या अन्य activitie में छुपा कर उपयोग किया जा सकता है।
3. वॉल क्लॉक कैमरा (Wall Clock Camera): इन कैमरा को कुछ इस प्रकार से बनाया जाता है कि कैमरा दीवार पर लगी घड़ी में होते हैं लेकिन इनको आसानी से देखा भी नहीं जा सकता है क्यों की ये घड़ी में काफी अच्छे से फिट हो जाते है।
4. स्पीकर कैमरा (Speaker Camera): इस प्रकार के कैमरा मुख्य रूप से नॉर्मल स्पीकर से दिखाई देते है लेकिन इनमें भी हिडन कैमरा लगा होता है जिसको आसानी से नहीं देखा जा सकता है।
5. डिटेक्टिव कैमरा (Detective Camera): इस प्रकार के कैमरा काफी छोटे आकार के होते है इन आसानी से सकता है ये कैमरा देखने में बटन जैसे होते है इसी लिए कैमरा को बटन जाता है इसलिए इन कैमरा को बटन कैमरा भी कहाँ जाता है।
6. चश्मा कैमरा(Glasses Camera): इस प्रकार के कैमरा को आसानी से नहीं देखा जा सकता है क्योंकि ये कैमरा एक चश्मे में लगा होता है इस लिए इस प्रकार को स्पाई कैमरा भी कहाँ जाता है।
7. फर्नीचर कैमरा (Furniture Camera): ये एक ऐसा कैमरा होता हैं जो कि hotel के रूम में लगे फर्नीचर में लगा होता हैं और इन कैमरा को इतनी सफ़ाई से लगाया जाता हैं कि इनको आसानी से देखा नहीं जा सकता है और इन कैमरा को कुछ इस प्रकार से बनाया जाता है कि ये आपकी आँखो के सामने होते हुए भी नहीं दिखाई देते है।
Read More……..
IP Camera और Analog Camera में अंतर
DVR और NVR में अंतर क्या होता है?
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने हिडन कैमरों का पता कैसे लगाया जा सकता है? (Hidden Camera ka Pata Kaise Kiya ja Sakta hai? 2024) के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
स्पाई कैमरा और हिडन कैमरा में अंतर क्या होता है?
स्पाई कैमरा और हिडन कैमरा में कोई भी अंतर नहीं होता है ये दोनों कैमरा एक जैसे ही होते है हिडन कैमरा को ही स्पाई कैमरा भी कहाँ जाता है।
हिडन और स्पाई कैमरा कैसे पता लगा है ये कैसे पता करें?
हिडन कैमरा को आसानी से पता नहीं किया जा सकता है लेकिन फिर भी आपको इनका पता लगाना है तो आपने फ़ोन के कैमरा on करके आप इन कैमरा का पता लगा सकते है।
हिडन कैमरा कितने प्रकार के होते हैं?
हिडन कैमरा वैसे तो कोई प्रकार के होते है जिनके बारे में ऊपर जानकारी दी गयी है।