Hikvision NVR में रिकॉर्डिंग कैसे निकले? | Hikvision NVR me Recording Kaise Nikale?

आज के समय में एक इंसान आपने घर या फिर ऑफिस में CCTV कैमरा इनस्टॉल करता है फिर चाहे वह कोई भी अपनी कीमती वस्तु को सिक्योर रखना हो या फिर किसी भी इंसान के ऊपर हर एक गतिविधि पर नजर रखना हो CCTV कैमरा सिक्योरिटी के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन ज्यादा तर लोगो को Hikvision NVR में रिकॉर्डिंग कैसे निकले? (Hikvision NVR me Recording Kaise Nikale?).

आज कल आप जहा भी जाते हो वहा पर आपको CCTV कैमरा लगे हुए नजर आ जाते होंगे जैसे: रोड, बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, घर, ऑफिस, और भी बहुत सी ऐसी जगह होती है जहा पर CCTV कैमरा का उपयोग किया जाता है कही पर DVR सिक्योरिटी सिस्टम का उपयोग किया जाता है और कही पर NVR सिक्योरिटी सिस्टम का प्रयोग किया जाता है

लेकिन आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले है की CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग कितने दिन तक होती है?, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कैसे देखें?, हिकविजन एनवीआर से रिकॉर्डिंग कैसे डाउनलोड करते है?, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कितने दिन तक रहती है?, क्या सीसीटीवी कैमरे आवाज रिकॉर्ड करते हैं? अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

Hikvision NVR में रिकॉर्डिंग कैसे निकले? (Hikvision NVR me Recording Kaise Nikale?)

अगर आप पहली बार Hikvision NVR का इस्तेमाल कर रहे है और इसका इंटरफ़ेस देख कर आपको काफी अजीब लग रहा है तो आप परेशान मत हो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे और ध्यान से पढ़े और अगर आपने एक भी मिस्टेक की तो फिर आप NVR से का नहीं निकल पाएंगे।

Hikvision NVR me Recording Kaise Nikale
  1. सबसे पहले स्टेप में आपको, Hikvision NVR को ऑन करें और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  2. लॉगिन करने के बाद मेनू में से “प्लेबैक” विकल्प को चुनें और इसके बाद आपको रिकॉर्डिंग को देखने और निकालने का विकल्प मिलता है।
  3. इसके बाद, आपको जिस भी कैमरा या रिकॉर्डिंग चैनल का सेलेक्ट करना होगा जिसमें से आप रिकॉर्डिंग निकाल सकते है और प्लेबैक देख सकते है।
  4. रिकॉर्डिंग चैनल या फिर कैमरा सेलेक्ट के बाद, आपको डेट और टाइम को सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद आप रिकॉर्डिंग निकल सकते है और प्लेबैक भी देख सकते है।
  5. रिकॉर्डिंग को देखने के लिए, आप चाहें तो प्रत्येक कैमरा की रिकॉर्डिंग पर क्लिक करके आप रिकॉर्डिंग को देख सकते है।
  6. जब आप रिकॉर्डिंग क्लिप को देखना चाहें, उसे प्ले करने के लिए “प्ले” बटन पर क्लिक करें।
  7. यदि आप केवल रिकॉर्डिंग क्लिप को निकालना चाहते हैं, तो “निकालें” या “एक्सपोर्ट” बटन पर क्लिक करें।
  8. निकालें या एक्सपोर्ट बटन के बाद, आपको निकालने की फ़ाइल प्रारूप को चुनने के लिए विकल्प मिलेंगे, जैसे AVI या MP4। अपनी पसंदीदा प्रारूप को चुनें और फ़ाइल सेव करे।
  9. इसके बाद, आपका रिकॉर्डिंग क्लिप उस फ़ाइल पथ पर सेव हो जाएगा जिसे आपने चुना है।
  10. सेव की हुई फाइल को आप लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल में देख सकते है।

Hikvision IP कैमरा की IP address कैसे बदले?

IP Camera और Analog Camera में अंतर हिंदी में

DVR और NVR में अंतर क्या होता है?

CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग कितने दिन तक होती है?

अगर हम बात करे की CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग किंतने दिनों तक होती या फिर रहती है तो ये बात इस बार पर निर्भर करती है DVR सिस्टम या फिर NVR सिस्टम में रेकॉर्डिंग इस बात के ऊपर निर्भर करती है की इन दोनों सिस्टम में हार्ड डिस्क कितने GB के लगी है ये इस बात के ऊपर निर्भर करता है

CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग की Duration विभिन्न प्रकार के कैमरों, सेटअप और उपयोग के आधार पर भिन्न होती है इसलिए, आपके पास विशेष कैमरा या सिस्टम की installation और configuration के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की कंपनी के कैमरा के ऊपर निर्भर करती है

बहुत सारे CCTV सिस्टमों में रिकॉर्डिंग की duration Established करने का ऑप्शन होता है, और यह कैमरा के रेफरेंस में आपके आवश्यकताओं और उपयोग के आधार पर निर्धारित की जाती है. कुछ कैमरा सिस्टम 24 घंटे रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, जबकि दूसरे केवल किसी घटना के पश्चात् अवधि के लिए रिकॉर्ड कर सकते है यानि की कुछ कैमरा में मोशन पर रिकॉर्डिंग करने का भी आप ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।

अधिकांश CCTV कैमरा सिस्टम में 1TB या फिर 500gb हार्ड डिस्क का उपयोग किया जाता है और इन सिस्टम में 15 से 30 दोनों की रिकॉर्डिंग रहती है और रिकॉर्ड किये हुए डाटा को बाद में आप बाद में देख सकते है और पेन ड्राइव में डाटा को लेकर देख सकते है और किसी और को भी ये डाटा दे सकते है जो इस डाटा को एक्सेस कर सकता है।

सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कैसे देखें?

किसी भी CCTV कैमरा सिस्टम में अगर आप Record किये हुए डाटा को देखना चाहते है तो सबसे पहले आपको उस सिस्टम को लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद आप को प्लेबैक के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद आपको उस कैमरा को सेलेक्ट करना होगा जिस कैमरा के रिकॉर्डिंग आप देखना चाहते है साथ ही आपको डेट और टाइम भी सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप रिकॉर्डिंग किये हुए डाटा को देख सकते है।

हिकविजन एनवीआर से रिकॉर्डिंग कैसे डाउनलोड करते है?

अगर आप एक हिकविजन एनवीआर से रिकॉर्डिंग के डाटा को डाउनलोड करना चाहते है तो फिर सबसे पहले आपको एक पेन ड्राइव होनी चाहिए सबसे पहले आपको पेन ड्राइव NVR में लगनी होगी जिसके बाद आपको कौन से कैमरा की रिकॉर्डिंग लेनी है उसको सेलेक्ट करना होगा साथ ही आपको डेट और टाइम भी सेलेक्ट करना होगा और निचे आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा।

अगर वीडियो फुटेज आपके सिस्टम में होगी तो वहां पर आपको रेड कलर का सिंबल देखने को मिल जाएगा यानी कि जहां पर भी रेड कलर का सिंबल होता है वहां पर उस दिन की रिकॉर्डिंग होती है हालांकि कुछ सिस्टम में रेड कलर का सिंबल होता है तथा कुछ सिस्टम में यह सिंबल ग्रीन कलर का भी होता है

उस पर क्लिक करने के बाद में आपको आपका डाटा पेन ड्राइव में डाउनलोड होकर मिल जाएगा जिसे आप किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं और उसे मोबाइल लैपटॉप या किसी कंप्यूटर सिस्टम पर एक्सेस करके देख भी सकते है।

अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने Hikvision NVR में रिकॉर्डिंग कैसे निकले? (Hikvision NVR me Recording Kaise Nikale?) के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Hikvision CCTV कैमरा रिकॉर्डिंग app कौन सा होता है?

अगर आप एक Hikvision सिस्टम यूजर है तो आप hik connect एप्प का आप यूज़ कर सकते है।

CCTV कैमरा रिकॉर्डिंग कितने दिनों तक होती है?

अधिकांश CCTV कैमरा रिकॉर्डिंग 15 से 30 दिनों तक होती है।

2TB हार्ड डिस्क में कितने दिनों तक रिकॉर्डिंग होती है?

2TB हार्ड डिस्क में 30 से 45 दिनों तक रिकॉर्डिंग होती है।

क्या DVR सिस्टम सही होता है?

DVR वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अच्छा होता है लेकिन NVR ज्यादा अच्छा होता है।

क्या रिकॉर्ड किये गए डाटा को डिलीट जा सकता है?

हाँ रिकॉर्ड किये गए डाटा को डिलीट जा सकता है।

Leave a Comment