टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में हर व्यक्ति चोर और अपराध जैसी घटनाओं से बचना चाहता है और हर व्यक्ति अपने घर और ऑफिस सिक्योर क्यों रखना चाहता है (How to change Hikvision camera IP address) आजकल cctv कैमरा लागे हुऐ आसानी से देखी जा सकते हैं cctv कैमरे का यूज़ ज्यादातर सिक्योरिटी के लिए किया जाता है।
जितना ज्यादा टेक्नोलॉजी ध्रुव कर रही है ठीक उसी प्रकार चोर और अपराधी भी काशी ज्यादा हाईटेक हो रहे हैं cctv कैमरा हर कोई लगवाता है लेकिन आज के इस आर्टिकल में आप जाने वाले हैं कि आखिरकार Hikvision IP कैमरा की IP address कैसे बदले? (How to change Hikvision camera IP address), Hikvision IP camera default IP address, Hikvision IP camera default IP and password अगर आप लोगों को नहीं पता है Hikvision IP camera इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ने के बाद में पूरी जानकारी मिलेगी।
Hikvision IP कैमरा की IP address कैसे बदले? (How to change IP address of Hikvision IP camera?)

टेक्नोलॉजी के इस दौर में सीसीटीवी कैमरा हर कोई इंस्टॉल करना चाहता है (How to change Hikvision camera IP address) लेकिन ज्यादातर इंजीनियर को यह नहीं पता होता है कि आईपी कैमरे की आईपी configure कैसे की जाती है आईपी कैमरे की आईपी configure करने के लिए लैपटॉप का होना बहुत ज्यादा जरूरी है बिना लैपटॉप के आईपी configure नहीं की जा सकती है तो सबसे पहले अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आपके पास लैपटॉप का होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
अगर सीसीटीवी इंस्टॉल कराने के समय आपने नए कैमरे खरीदे हैं तो उसने बाय डिफॉल्ट आईपी ऐड्रेस होता है जिसे चेंज करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है बिना आईपी ऐड्रेस चेंज किये आईपी कैमरा चलाएं नहीं जा सकते हैं क्योंकि आईपी कैमरा में एक अलग आईपी होती है और ये कैमरा नेटवर्क से भी केट्डेड होता है इसीलिए आईपी चेंज करना बहुत जरूरी होता है।
IP address कैसे बदले? (How to change IP address?)
आईपी कैमरे की आईपी ऐड्रेस चेंज करना काफी आसान होता है (How to change Hikvision camera IP address) सबसे पहले आपको लाइन केबल या फिर कैट सिक्स केबल की जरूरत लगेगी जिसका एक लान पोर्ट कैमरे के लान पोर्ट में लगाना होगा और दूसरा लान पोर्ट लैपटॉप के लान पोर्ट में लगाना होगा साथ ही साथ कैमरे को Dc12 वोल्ट पावर देना होगा.
इतना करने के बाद में आपके कैमरे की आई क्या है अगर आपको यह नहीं पता है तो उसके लिए आपको सबसे पहले आईपी ऐड्रेस पता होना चाहिए अगर आपका कैमरा नया है तो उसकी by default आईपी होती है लेकिन अगर आपका कैमरा पुराना है तो उसकी आईडी एड्रेस आपको पता होना बहुत जरूरी होता है बिना आईपी एड्रेस पता किए आईपी एड्रेस नहीं बदला जा सकता है।
किसी भी Hikvision आईपी कैमरा आईपी कैसे पता करें? (How to find any Hikvision IP Camera IP?)
अगर आपका IP कैमरा पुराना है और उसकी IP नहीं पता है तो उसकी IP आपको पता करना काफी आसान होता है (How to change Hikvision camera IP address) उसके लिए आपको Hikvision की वेबसाइट से एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होता है जिसे SADP टूल कहा जाता है लिंक पर क्लिक करके आप SADP टूल डाउनलोड कर सकते है।

ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद में आप इसे Open करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस Open होगा जो ऊपर दिया गया है Open करने के तुरंत बाद आपसे ये सॉफ्टवेयर परमिशन मांगेगा और परमिशन enable करते ही अगर आपका लाइन केबल proper connected है तो इस टूल में आईपी एड्रेस शो होने लगता है इस टूल की मदद से आप पासवर्ड को भी फॉरगेट कर सकते हैं।
जो IP address होगा वो शो होने लगता है आप उस IP को किसी भी ब्राउज़र में ओपन कर सकते हो जब आप ब्राउज़र में ओपन करते हो तो आपसे यूजर और पासवर्ड मांगेगा जिसके बाद आप आईपी कैमरे को लॉगिन कर सकते हो.
Read More……..
सिक्योरिटी कंट्रोल सिस्टम क्या है?
IP Camera और Analog Camera में अंतर
Hikvision IP कैमरा डिफ़ॉल्ट IP and पासवर्ड कैसे पता करे?
अगर आप आईपी कैमरे का installation करते हैं तो आपको default आईपी ऐड्रेस और पासवर्ड पता होना चाहिए (How to change Hikvision camera IP address) अगर आपको नहीं पता है कि बाय default आईपी ऐड्रेस और पासवर्ड क्या होता है default आईपी ऐड्रेस Hikvision IP कैमरा डिफ़ॉल्ट IP एड्रेस 192.168. 1.1 होता है।
अगर आपको पासवर्ड नहीं पता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब नया कैमरा होता है तो उस कमरे में आपको पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है आप जो चाहे वह पासवर्ड रख सकते हैं लेकिन ज्यादातर पासवर्ड एडमिन ही यूज किया जाता है अधिक जानकारी के लिए ऊपर की वीडियो को जरूर देखे।
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने Hikvision IP कैमरा की IP address कैसे बदले? (How to change Hikvision camera IP address) के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Hikvision IP कैमरा डिफ़ॉल्ट IP एड्रेस क्या होता है?
Hikvision IP कैमरा डिफ़ॉल्ट IP एड्रेस 192.168. 1.1 होता है.
Hikvision IP कैमरा डिफ़ॉल्ट user और पासवर्ड क्या होता है?
Hikvision IP कैमरा डिफ़ॉल्ट user (admin) होता है और पासवर्ड (12345) होता है.
Hikvision IP कैमरा configuration tool कौन सा होता है?
Hikvision IP कैमरा configuration tool SADP होता है.
Hikvision IP कैमरा IP एड्रेस कैसे पता करें?
Hikvision IP कैमरा SADP टूल से IP पता की जाती है.
क्या एनालॉग कैमरा में SADP का उपयोग किया जाता है?
एनालॉग कैमरे में SADP टूल का उपयोग नहीं किया जाता है.
1 thought on “Hikvision IP कैमरा की IP address कैसे बदले? | How to change Hikvision camera IP address”