How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi

आज के इस टाइम में हर कोई सिक्योरिटी सिस्टम और CCTV के बारे में बहुत अच्छे से जनता है और इनका इस्तेमाल क्यों किया जाता है इसके बारे में भी आप को पता होगा लेकिन फिर भी मैं आप सभी को बताना चाहूंगा की इनका इस्तेमाल सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए किया जाता है लेकिन अधिकांश लोगो को ये नहीं पता होता है की वाईफाई के जरिए CCTV कैमरे को फोन से कैसे कनेक्ट करें? (How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi).

आज के इस टाइम में आप जैसे ही आप घर से बहार जाते है आपको बहुत सी ऐसी जगह देखने को मिल जाती है जहा पर CCTV कैमरा लगे हुए देख जाते है जैसे: रोड, बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, घर और भी बहुत सी ऐसी जगह होती है जहा पर ये लगे होते है।

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी जानने वाले है वाईफाई के जरिए CCTV कैमरे को फोन से कैसे कनेक्ट करें?, वाईफाई से सीसीटीवी कैसे कनेक्ट करें?, क्या सीसीटीवी कैमरा वाईफाई से काम कर सकता है? पूरी जानकारी दी गयी है इस आर्टिकल में तो लास्ट तक जरूर पढ़े।

वाईफाई के जरिए CCTV कैमरे को फोन से कैसे कनेक्ट करें? (How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi)

अगर आप एक Wi-Fi CCTV कैमरे को Wi-Fi के जरिए फोन से कनेक्ट करना चाहते है तो आपको नीचे दिए हुए कुछ चरणों का पालन करना होगा: (How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi)

  1. कैमरा सेटअप (Camera Setup): सबसे पहले, आपको CCTV कैमरे को वाईफाई के जरिए कनेक्ट करना होगा उसके बाद में आपको आपके वाईफाई कैमरा को फ़ोन में software डाउनलोड करना होगा।
  2. स्मार्टफोन एप्लिकेशन इंस्टॉलेशन (Smartphone Application Installation): आपके CCTV कैमरे के निर्माता कंपनी के द्वारा प्रदान की गई official मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। यह आमतौर पर Google Play Store (Android) और App Store (iOS) पर उपलब्ध होता है।
  3. एप्लिकेशन में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन: एप्लिकेशन को खोलें और एक खाता बनाएं या अगर पहले से ही मौजूद खाते में लॉगिन करें।
  4. कैमरा जोड़ें: आपके एप्लिकेशन में, कैमरा जोड़ने का विकल्प होता है। जिसके बाद में आप कैमरा ऐड करने के ऑप्शन पर जाकर कैमरा को एप्लिकेशन से स्कैन करना और जोड़ने के लिए ऑप्शन पर जा कर कैमरा ऐड कर सकते है।
  5. वाईफाई कनेक्शन सेटअप: जब आपके कैमरा को एप्लिकेशन से जोड़ लिया जाता है, तो आपको कैमरे को वाईफाई के जरिए कनेक्ट करने का विकल्प मिल सकता है। आपको आपके वाईफाई नेटवर्क के पासवर्ड को दर्ज करें।
  6. कैमरा की जांच: एप्लिकेशन में, आपको कैमरे के लाइव व्यू दिख सकते हैं और उन्हें वाईफाई के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा रहा है या नहीं, इसे सत्यापित करें।

सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कैसे कनेक्ट किया जाता है?

अगर आप एनालॉग CCTV कैमरा के बारे में जानना चाहते है तो निचे दी हुई लिस्ट को ध्यान से पढ़े।

एनालॉग CCTV कैमरा Online: अगर आप एनालॉग CCTV कैमरा को Wi-Fi से कनेक्ट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको DVR को लॉगिन कर लेना है लॉगिन करने के लिए आप आपने यूजर और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर ले उसके बाद में मेन्यू मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करे। (How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi)

How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi

उसके बाद में आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा वहा पर आपको नेटवर्क सेटिंग के ऑप्शन पर जाना है और नेटवर्क के ऑप्शन पर जाने के बाद में वहा पर आपको Wi-Fi का एक ऑप्शन देखेगा उस पर क्लिक करे इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका DVR ऑनलाइन है या फिर ऑफलाइन है ये पता चल जायेगा।

How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi

अगर ऑफलाइन शो हो रहा है तो इन सभी ऑप्शन में से एक ऑप्शन instaon cloud का ऑप्शन देखने लगता है इस पर जाते ही आपको ये बार कोड देखने लगता है और इस के ठीक ऊपर आपका DVR ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन ये पता चल जाता है।

How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi

ये ऑप्शन करने के बाद में आपको अपने DVR को एक Wi-Fi receiver कनेक्ट कर ले और साथ ही एक Wi-Fi नेटवर्क ऑन करे जैसे ही आप Wi-Fi नेटवर्क ऑन करते है Wi-Fi नेटवर्क देखने लगता है और Wi-Fi के ऑप्शन पर डबल क्लिक करें और अपनी वाईफाई का पासवर्ड एंटर करें इतना करते ही आपका DVR ऑनलाइन हो जायेगा। (How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi)

How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi

Read More……..

DVR और NVR में अंतर क्या होता है?

DVR कितने प्रकार के होते हैं?

IP Camera और Analog Camera में अंतर

अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने वाईफाई के जरिए CCTV कैमरे को फोन से कैसे कनेक्ट करें? (How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi) के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

क्या सीसीटीवी कैमरा वाईफाई से काम कर सकता है?

सीसीटीवी कैमरा वाईफाई से कनेक्ट होकर काम कर सकता है।

क्या CCTV कैमरा मोबाइल में काम करता है?

CCTV कैमरा को ऑनलाइन मोबाइल में देखा जा सकता है।

क्या CCTV कैमरा प्लेबैक देखा जा सकता है?

CCTV कैमरा प्लेबैक देखा जा सकता है।

Leave a Comment