IP Camera और Analog Camera में अंतर हिंदी में (IP camera or analog me difference in hindi)

आज के समय वैसे ही कोई होगा जो अपने ऑफिस, घर, बियर हाउस, आदि जगह को सिक्योर नहीं चहता हैं आज कल आप जहां भी जाते है, वहां पर आपको आसानी से CCTV Camera लगे हुए आसानी से लगे हुए, दिख जाते हैं जैसे:- मॉल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम, घर, रोड, ट्रैफिक रेड लाइट चौराहा, आदि ऐसी बहुत सी जगहों पर आप CCTV Camera लगे हुए देख सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ये पता नहीं होता है कि CCTV क्या होता है? (IP camera or analog me difference in hindi)

आज के समय में अगर आप CCTV Camera लगाने के बारे में सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि कौन से सीसीटीवी कैमरे आपने घर या फिर ऑफिस, स्कूल या फिर आप कहीं भी कैमरा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप ये डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि IP CCTV Camera लगाना सही है या फिर Analog CCTV Camera. काफी लोगों ये ही नहीं पता होता है कि IP Camera और Analog Camera में अंतर क्या होता है।

इसी लिए जब कोई भी व्यक्ति कैमरा लगवाने के बाद में पता चलता है कि IP Camera अच्छा है या फिर Analog Camera Security आज के इस आर्टिकल में आप IP Camera और Analog Camera में अंतर क्या होता है, और CCTV कैमरे कैसे काम करता है, IP Camera और Analog Camera का लाभ क्या है और IP Camera और Analog Camera से कैसे अलग होता है इनका प्रयोग कहा पर किया जाता हैं इन सभी प्रश्न के बारे में बतायेगे.

IP Camera और Analog Camera में अंतर हिंदी में

ip camera or analog me difference in hindi
IP camera or analog me difference in hindi
IP CCTV CameraAnalog CCTV Camera
IP कैमरा Full Form Internet Protocol CameraAnalog CCTV कैमरा Full Form Closed-circuit television
IP कैमरा लगाने के लिए NVR का उपयोग किया जाता है.Analog कैमरा को लगाने के लिए DVR का उपयोग किया है.
IP कैमरा को लगाने लिए cat 6 cable का उपयोग किया जाता है.Analog कैमरा को लगाने लिए 3+1 cable का उपयोग किया जाता है.
इसमें पावर POE switch दिया जाता है.इसमें पावर SMPS दिया जाता है.
इसकी Video Quality 4k तक होती है.इसकी Video Quality HD तक होती है.
इसमें किसी का face आसानी से देखा जा सकता है.इसमें किसी का face आसानी से नहीं देखा जा सकता है.
इसमें RJ45 Connector Use किया जाता है.इसमें BNC and DC Connector Use किया जाता है.
इसके कैमरा को लैपटॉप से configure करना पड़ता है.ये Camera configure नहीं करना पड़ता है.
इसकी build quality काफी अच्छी होती है.IP Camera के मुकाबले उनकी build quality इतनी अच्छी नहीं होती है.
इनका installation काफी आसान होता है.इनका installation काफी difficult होता है.
ये कैमरे 2 megapixel से लेकर 30 megapixel तक आते हैंये कैमरे 2 megapixel से लेकर 8 megapixel तक आते हैं
इसमें micro sd card की मदद से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है.लेकिन एनालॉग कैमरा ये features नहीं होते है.
इसमें 64 कैमरा तक सपोर्ट करता है.इसमें 32 कैमरा ही सपोर्ट करते है.
इसमें स्मार्ट फीचर्स होते है.इसमें कुछ लिमिटेड स्मार्ट फीचर्स होते है.
IP camera or analog me difference in hindi

IP कैमरा क्या होता है और कैसे काम करता है?

आईपी कैमरा पूरा नाम Internet Protocol Camera होता है। आईपी कैमरे को इंटरनेट देने के बाद दुनिया में कहीं से भी रिमोट एक्सेस किया जा सकता है, हर आईपी कैमरे का अलग-अलग आईपी एड्रेस होता है। आईपी कैमरों में फुल HD वीडियो से लेकर 4K वीडियो तक सपोर्ट करता है।

आईपी कैमरा को चलाने के लिए cat 6 cable या फिर internet cable का यूज किया जाता है, और इस कैमरों को कनेक्ट करने के लिए rj45 कनेक्टर का यूज किया जाता है, साथ ही इन कैमरों को इंस्टॉलेशन करते समय हर कैमरे का अलग-अलग एक आईपी ऐड्रेस रखना पड़ता है, आईपी कैमरा NVR को सपोर्ट करता है यह कैमरे DVR को सपोर्ट नहीं करते हैं।

आईपी कैमरा को पावर देने के लिए POE स्विच का उपयोग किया जाता है, यह कैमरे 4K तक वीडियो क्वालिटी को सपोर्ट करते हैं और इन कैमरों में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जैसे:- Face Detection, Motion Tracking आदि बहुत से Advance Features देखने को मिलते हैं।

इन कैमरों को कॉन्फ़िगर करने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता होती है इन कैमरों की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी होती है यह कैमरा 2 मेगापिक्सल से लेकर 30 मेगापिक्सल तक आते हैं इनका इंस्टॉलेशन काफी आसान होता है।

IP camera or analog me difference in hindi
ip camera or analog me difference in hindi

IP Camera कैसे काम करता है?

IP Camera Network बेस कैमरा होता है इसलिए इस कैमरा को Network Camera भी कहा जाता है, आईपी कैमरा वायर मदद से Video Signal को Digital Signal में परिवर्तित करके Video Data को cat 6 cable या फिर internet cable के द्वारा Network Video Recorder तक पहुंचाता है।

रिकॉर्ड की हुई वीडियो फुटेज को बाद में भी देखी जा सकती है आईपी कैमरा को आप बिना नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर के भी चला सकते हैं क्योंकि आज कल मार्केट में ऐसे कैमरा आ रहे है जिनमे micro SD card को भी लगा कर भी वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है IP Camera Advance Features के साथ आते है।

इस प्रकार के कैमरा में face detection, 4k, और अगर जहाँ पर ये कैमरा लगा होता है वहाँ से वाहन जा रहा है तो उसकी Number plate तक आसानी से देखी जा सकती है इसलिए ज्यादातर मॉल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, स्टेडियम, रोड, ट्रैफिक रेड लाइट चौराहा, आदि जगहों पर IP कैमरा का ही इस्तेमाल किया जाता है।

Analog CCTV Camera क्या होता है?

Analog कैमरे को इंटरनेट देने के बाद दुनिया में कहीं से भी रिमोट एक्सेस किया जा सकता है, ये कैमरों में फुल HD वीडियो से लेकर 4K वीडियो तक सपोर्ट करता है। इस कैमरा को चलाने के लिए 3+1 (coaxial cable) का यूज किया जाता है, और इस कैमरों को कनेक्ट करने के लिए BNC और DC कनेक्टर का यूज किया जाता है, यह कैमरे DVR को सपोर्ट करते हैं और ये कैमरा NVR को सपोर्ट नहीं करता है।

Analog कैमरा को पावर देने के लिए SMPS का उपयोग किया जाता है, यह कैमरे 4K तक वीडियो क्वालिटी को सपोर्ट करते हैं और इन कैमरों में कुछ एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जैसे:- Face Detection और कुछ Advance Features देखने को मिलते हैं यह कैमरा 02 मेगापिक्सल से लेकर 08 मेगापिक्सल तक आते हैं।

IP CCTV Camera और Analog CCTV Camera के Price में क्या अंतर होता है?

हालांकि ये जो प्राइस नीचे दिए गए है वो अलग-अलग state में कुछ different होते है ये जो प्राइस दिए गए है और साथ ही different ब्रांड के प्राइस काफी different होते है वो होलसेल GST के साथ प्राइस है इस प्राइस लिस्ट में कुछ कंपनी के ही बारे में बताया है।

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Hikvision कंपनी है ये एक कंपनी नहीं ये एक ब्रांड है ये कंपनी cctv सिक्योरिटी की फील्ड में पिछले 20 सालों से काम कर रही है।

इसके कैमरा की build quality बहुत ही अच्छी होती है साथ ही Hikvision के कैमरों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी बाकि कैमरों से काफी better होती है चाहे वो कैमरा IP कैमरा हो या फिर एनालॉग कैमरा हो और ये भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में नंबर one कंपनी है।

HIKVISION Camera Price

Sr. No.DescriptionModel No.Price
1.Dome Camera (2.8MM LENS ,DAY camera)DS-2CE5512P1450/-
2.IR Dome Camera (2.8MM LENS ,10-15MTR,
INDOOR)
DS-2CE5512P-IRP1950/-
3.IR Dome Camera (2.8MM LENS ,10-
15MTR,METAL,INDOOR)
DS-2CE5512P-IR2350/-
4.IR Bullet Camera (2.8/3.6/6MM LENS, 20Mtr,
Outdoor)
DS-2CE5512P-IR2550/-
5.Dome IP Camera (3.6MM LENS ,DAY camera)DS-2CE5582P1950/-
6.IR Dome IP Camera (3.6/6MM LENS ,20MTR, INDOOR)DS-2CE5582P-IR13500/-
7.IR BULLET IP CAMERA (3.6/6MM LENS ,20MTR,
OUTDOOR)
DS-2CE1582P-IR13500/-
8.IR BULLET IP CAMERA (12MM LENS,40 Mtr, OUTDOOR)DS-2CE1582P-IR33900/-
ip camera or analog me difference in hindi
CP PLUS Camera Price
Sr. No.DescriptionModel no.Price
1.DOME CAMERA (3.6MM LENS ,RAY camera)CP DY421250/-
2.DOME CAMERA (3.6MM LENS ,RAY camera)CPDY42BR1250/-
3.IR DOME CAMERA (3.6MM LENS,15-20Mtr., Indoor )TY42L2-Q1850/-
4.IR BULLET CAMERA (3.6MM LENS, 15-20Mtr,Outdoor)CPTY42L2-Q1850/-
5.IR BULLET CAMERA (3.6MM LENS,15-20Mtr,OutDoor)CPTY42L2-D1950/-
6.IR BULLET CAMERA (12MM LENS, 50Mtr., OutDoor )CP 4253300/-
7.PIN HOLE CAMERA (3.6MM LENS, HIDDEN CAMERA )CPPY60M-A3560/-
8.IR BULLET IP CAMERA (12MM LENS,50Mtr, Outdoor )CPTY60L5-E5500/-
9.IR BULLET IP CAMERA (6MM LENS, 30 Mtr. OutDoor )CPTY60L3-DE4600/-
10.IR BULLET IP CAMERA (3.6MM LENS, 15-20Mtr. Outdoor)CPTY60L2-DE4200/-
11.IR DOME IP CAMERA (3.6MM LENS,15-20Mtr. Indoor )CODY 602-E4000/-
12.BOX CAMERA (W/O LENS, C-MOUNT CAMERA) CPBY60M-E3055/-
13.DOME IP CAMERA (3.6MM LENS, DAY camera) CPDY60M-E3055/-
14.IR BULLET CAMERA (12MM LENS, 50Mtr. OutDoor ) CPTY48L53750/-
15.IR BULLET CAMERA (6MM LENS,30Mtr. OutDoor ) CPTY48L3-D2500/-
16.IR BULLET CAMERA (3.6MM LENS,15-20Mtr. OutDoor )CPTY48L2-D2175/-
17.IR DOME IP CAMERA (3.6MM LENS, 15-20Mtr. Indoor) CPDY48L2-H12150/-
18.PIN HOLE IP CAMERA (3.6MM LENS, HIDDEN CAMERA) CPPY48-AQ1900/-
19.BOX CAMERA (W/O LENS , C-MOUNT ,W/O. LENS)CPBY481900/-
20.DOME IP CAMERA (3.6MM LENS ,DAY camera)CPDY481500/-
ip camera or analog me difference in hindi

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने IP Camera और Analog Camera में अंतर हिंदी में (IP camera or analog me difference in hindi) के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा।

कौन सा बेहतर एनालॉग या आईपी कैमरा है?

आईपी कैमरा एनालॉग से बेहतर होता है.

सबसे अच्छा CCTV कैमरा कौन सा कंपनी का है?

सबसे अच्छा CCTV कैमरा HIKVISION कंपनी का है.

सबसे महंगा CCTV कैमरा कौन है?

सबसे महंगा CCTV कैमरा PTZ होता है.

क्या आईपी कैमरा को एनवीआर चाहिए?

yes आईपी कैमरा को एनवीआर चाहिए।

क्या वाईफाई कैमरा बिना इंटरनेट के काम कर सकता है?

वायरलेस कैमरे इंटरनेट के बिना काम कर सकते हैं.

17 thoughts on “IP Camera और Analog Camera में अंतर हिंदी में (<em>IP camera or analog me difference in hindi</em>)”

Leave a Comment