आज के टाइम हर व्यक्ति CCTV कैमरा लगवाता है और CCTV को सिक्योरिटी के लिए उपयोग किया जाता है आप जहा भी जाते है वहाँ पर आपको CCTV कैमरा लगे हुए दिख जाते है कही पर एनालॉग कैमरा का उपयोग किया जाता है और कही पर IP कैमरा लगे होते है हालांकि IP कैमरा और एनालॉग कैमरा में iVMS 4500 को कैसे यूज़ करते है? (iVMS 4500 ko kaise use karte hai 2023).
सीसीटीवी कैमरा एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो सिक्योरिटी और किसी भी वस्तु को सिक्योर रखने के लिए उपयोग की जाती है ये अधिकांश बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, रोड, स्टेडियम, रेलवे स्टेशन आदि बहुत सी ऐसी जगह होती है जहां पर इनको सिक्योरिटी और सेफ्टी के लिए उपयोग किया जाता है।
आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले है की iVMS 4500 में कैसे लॉग इन करूं?, पीसी पर हिकविजन डीवीआर कैसे देख सकता हूं?, हिकविजन के लिए उपयोग करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? अगर आप भी जानना चाहते iVMS के बारे में तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।
iVMS 4500 को कैसे यूज़ करते है? मोबाइल (iVMS 4500 ko kaise use karte hai Mobile 2023)
iVMS 4500 एक एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए एक ऐप होता है जिसका उपयोग Hikvision नेटवर्क कैमरा, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और कंट्रोल सिस्टम को दूर से देखने और operate करने के लिए उपयोग किया जाता है आपको सबसे पहले मोबाइल में कैसे उपयोग करते है ये मिलेगी।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप लाइव और प्लेबैक देख सकते है साथ ही आप एक्सेस कंट्रोल सिस्टम को भी मैनेज कर सकते है नीचे कुछ निम्नलिखित स्टेप दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप iVMS 4500 उपयोग कर सकते है (iVMS 4500 ko kaise use karte hai 2023):

- इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित करें (Make Sure Internet Connection): सबसे आपको अपने मोबाइल डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करें, फिर चाहे ये इंटरनेट कनेक्शन Wi-Fi या मोबाइल डेटा हो।
- iVMS 4500 ऐप इंस्टॉल करें (Install the iVMS 4500 App): इसके बाद आपके मोबाइल डिवाइस के आप्प स्टोर (Google Play Store या Apple App Store) में जाएं और “iVMS 4500” खोजें। ऐप को इंस्टॉल करें और उसे खोलें।
- एक नया डिवाइस जोड़ें (Add a new device): ऐप खुलने पर, आपको एक नए डिवाइस को ऐड का विकल्प मिलेगा “डिवाइस प्रकार” में उपयोग की जाने वाली कैमरा या एनवीआर (NVR) का चयन करें।
- डिवाइस जोड़ें (Add Device): डिवाइस को ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको “Organization” और “user” Description देना होता है उसके बाद आपको local IP एड्रेस, पोर्ट नंबर, उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालने की आवश्यकता होती है।
- डिवाइस देखें (View device): जब डिवाइस सफलतापूर्वक ऐड हो जाने के बाद, ऐप में आपके डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी। आप इस लिस्ट से अपने चयनित डिवाइस को चुनें और उसे देखने के लिए लाइव CCTV Camera वीडियो या अन्य विकल्पों का उपयोग करें।
iVMS 4500 PC में कैसे यूज करते है? 2023 (iVMS 4500 ko kaise use karte hai PC 2023)
iVMS 4500 एक एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए एक ऐप होता है जिसका उपयोग Hikvision नेटवर्क कैमरा, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और कंट्रोल सिस्टम को दूर से देखने और operate करने के लिए उपयोग किया जाता है (iVMS 4500 ko kaise use karte hai 2023)
iVMS 4500 के मदद से आप इसका इस्तेमाल PC और लैपटॉप पर भी कर सकते है नीचे कुछ निम्नलिखित स्टेप दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप iVMS 4500 उपयोग कर सकते है (iVMS 4500 ko kaise use karte hai 2023):
- इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित करें (Make Sure Internet Connection): सबसे आपको अपने लैपटॉप या फिर PC डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करें, फिर चाहे ये इंटरनेट कनेक्शन Wi-Fi या मोबाइल डेटा हो।
- iVMS 4500 सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें (Install the iVMS 4500 Software): इसके बाद आपके लैपटॉप या फिर PC डिवाइस गूगल क्रोम (Google Chrome) में जाएं और “iVMS 4500 Download for PC” सर्च करें। सबसे पहले Hikvision की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और उसे खोलें।
- लॉगिन या साइन अप करें (Login or Sign up): ओपन करने के बाद में आपको सबसे पहले लॉगइन या फिर साइन अप का ऑप्शन नजर आएगा अगर आप पहले इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर चुके है तो लॉगिन कर सकते है अगर आप पहली बार कर रहे है तो आपको साइन अप करना होगा।
- डिवाइस जोड़ें (Add Device): डिवाइस को ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको “Organization” और “user” Description देना होता है उसके बाद आपको राउटर, POE, या फिर NVR से आपको लाइन केबल की मदद से अपने डिवाइस को कनेक्ट करना होगा।
- यूजर और पासवर्ड डालें (Enter user and password): नेटवर्क केबल की मदद से कनेक्ट करने के बाद में आपको आपका डिवाइस ऐड करना होगा जिसके लिए आपको आपके डिवाइस का यूजर और पासवर्ड डालना होगा।
- डिवाइस देखें (View device): जब डिवाइस सफलतापूर्वक ऐड हो जाने के बाद, सॉफ्टवेयर में आपके डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी। आप इस लिस्ट से अपने चयनित डिवाइस को चुनें और उसे देखने के लिए लाइव CCTV Camera वीडियो या अन्य विकल्पों का उपयोग करें।
iVMS 4500 में कैसे लॉग इन करें? (How to log in to iVMS 4500?)
iVMS 4500 में लॉग इन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें:
अगर आपको लॉग इन करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो सबसे पहले आप अपने सॉफ्टवेयर को रीस्टार्ट करें रीस्टार्ट करने के बाद में आपको जो आपका यूजर है और पासवर्ड पहले से ही दिया हुआ है उससे लॉगिन करें अगर आप किसी कारण से पासवर्ड और यूजर भूल गए है।
यूज़र या फिर पासवर्ड आपको याद नहीं है तो आप दोबारा साइन अप करें साइन अप करने के बाद में ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने डिवाइस को ऐड करें ऐड करने के बाद में आप लाइव व्यू और प्लेबैक देख सकते है। (iVMS 4500 ko kaise use karte hai 2023)
Read More……..
सिक्योरिटी कंट्रोल सिस्टम क्या है?
एक्सेस कंट्रोल सिस्टम क्या है और कैसे काम करता है?
IP Camera और Analog Camera में अंतर
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने iVMS 4500 को कैसे यूज़ करते है? (iVMS 4500 ko kaise use karte hai 2023) के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
पीसी पर हिकविजन डीवीआर कैसे देख सकता हूं?
iVMS 4500 का उपयोग करके आप पीसी पर हिकविजन डीवीआर को भी देख सकते है।
हिकविजन के लिए उपयोग करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
हिकविजन के लिए उपयोग करने के लिए सबसे अच्छा ऐप iVMS होता है।
iVMS 4500 ऐप काम क्यों नहीं करता है?
कभी कभी ऐसा भी होता है कि एक ही स्थान पर ज्यादा IP शो होने के कारण ये ऐप काम नहीं करता है।
क्या iVMS 4500 स्मार्ट टीवी में भी यूज किया जा सकता है?
हाँ iVMS 4500 स्मार्ट टीवी में भी यूज किया जा सकता है।
क्या हिक कनेक्ट स्मार्ट टीवी पर काम करेगा?
हिक कनेक्ट स्मार्ट टीवी पर काम नहीं करता है।