Night Vision CCTV Camera Kya Hota hai in Hindi 2024

आज के टाइम में जिधर देखो वहां पर चोरी और अन्य ख़बरेंअपराध देखने और सुनने को मिलते हैं इसी लिए लोगों अपने घर, ऑफिस और हर उस जगह को सिक्योर रखना चाहते है जहां भी कोई कीमती वस्तु होती हैं इसी लिए CCTV Camera लगवाते हैं क्यों कि CCTV Camera लगाने से हम सभी अपनी कीमती वस्तु को सिक्योर रख सकते हैं।

इस के आलावा अपराध को रकने के लिए भी CCTV कैमरा एक अहम भूमिका निभाता है लेकिन CCTV कैमरा लगाने से पहले अधिकांश लोगो को ये नहीं पता है की कौन सा CCTV हमें लगाना चाहिए और साथ ही लोगो को ये भी नहीं पता होता है Night Vision CCTV कैमरा और Normal Vision CCTV कैमरा में क्या होता है? इसी लिए आज के इस आर्टिकल में आप सभी जानने वाले है Night Vision CCTV Camera Kya Hota hai in Hindi 2024 अगर आप भी CCTV कैमरा लगाने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहे।

Night Vision CCTV Camera Kya Hota hai in Hindi 2024

नाईट विज़न CCTV कैमरा एक स्पेशल प्रकार का कैमरा होता है जो काम रोशनी या फिर अंधेरे में भी अच्छी वीडियो को रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होता है इस प्रकार के कैमरा में इन्फ्रारेड (IR) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ये कैमरा इन्फ्रारेड (IR) का उपयोग करके काम रोशनी में बेस्ट क्वालिटी की वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम होते है।

Night Vision CCTV Camera Kya Hota hai in Hindi 2024
Night Vision CCTV Camera Kya Hota hai

इन्फ्रारेड (IR) टेक्नोलॉजी क्या होती है, और CCTV कैमरा में इसका क्या महत्त्व होता है?

Infrared (IR) technology एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम के इंफ्रारेड वेव्स का उपयोग किया जाता है इंफ्रारेड लाइट वह लाइट होती है जिनको इंसानी आंखें नहीं देख सकती हैं, क्योंकि इन इंफ्रारेड लाइट का वेवलेंथ 700 नैनोमीटर से 1 मिली मीटर तक होता है जो दृश्य प्रकाश से भिन्न होता है यह टेक्नोलॉजी मुख्य रूप से थर्मल इमेजिंग, नाइट विजन और वायरलेस टेक्नोलॉजी की डिवीजन में किया जाता है इसी लिए infrared टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल CCTV Camera में भी किया जाता हैं।

CCTV CAMERA में IR TECHNOLOGY का क्या इंपोर्टेंस हैं।

CCTV Camera में IR टेक्नोलॉजी एक विशेष प्रकार का महत्व है आईआर टेक्नोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से सीसीटीवी कैमरा रात में भी फुल एचडी में वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम होता है लेकिन आईआर टेक्नोलॉजी की एक नहीं कई फायदे होते हैं जो कुछ निम्न प्रकार से हैं।

  • नाइट विज़न (Night Vision) नाइट विजन के लिए आईआर टेक्नोलॉजी का एक विशेष महत्व है इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी के साथ लगे हुए सीसीटीवी कैमरा नाइट विजन के लिए भी सपोर्ट करते हैं जो अंधेरे में भी क्लियर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होते हैं जब रात में कम रोशनी होती है या फिर अंधेरा होता है तब कैमरे के अंदर इंफ्रारेड एलईडी (LED) ऑन हो जाती है जो उस क्षेत्र को इंफ्रारेड लाइट से रोशन करता है इसके बाद उसे एरिया में हो रही एक्टिविटी को सीसीटीवी कैमरा वीडियो के फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर लेता है।
  • थर्मल इमेजिंग (Thermal Imaging) सीसीटीवी कैमरा में थर्मल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाता है हालांकि यह कुछ विशेष प्रकार के ही कमरे में इस्तेमाल किया जाता है जो हाई टेंपरेचर को डिटेक्ट करने का काम करता है और इसी के आधार पर यह किसी भी वस्तु इंसान को पहचानने में सक्षम होता है।
  • Energy की बचत (Energy Saving) आईआर टेक्नोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से सीसीटीवी कैमरे में को लाइट होने की वजह से भी यह कमरे में हो रही एक्टिविटी को आसानी से रिकॉर्ड कर सकता है जिससे कि पावर की भी बचत होती है।

Read More……..

CCTV कैमरा कितने प्रकार के होते हैं?

सबसे बढ़िया सीसीटीवी कैमरा कौन सा है?

नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा और नॉर्मल सीसीटीवी कैमरे में क्या अंतर होता है? (What is the difference between night vision CCTV camera and normal CCTV camera?)

नाइट विजन CCTV कैमरा और नॉर्मल CCTV कैमरा के बीच में मुख्य अंतर यह होता है कि नॉर्मल CCTV कैमरा रात में वीडियो को अच्छे से रिकॉर्ड नहीं कर पता है जबकि नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा रात में भी अच्छी पिक्चर क्वालिटी में वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम होता है यानी की नाइट विजन CCTV कैमरा अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड करता है इन दोनों सीसीटीवी कैमरा के बीच में अंतर निम्न प्रकार से हैं:

1. नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा (Night Vision CCTV Camera):

  • नाइट विजन क्षमता: नाइट विजन कमरे में इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी होती है जो की अंधेरे में यानी कि कम रोशनी में भी एचडी क्वालिटी में वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम होते हैं इस इस कमरे में आईआर एलइडी लगी होती है जो की इंफ्रारेड लाइट को पूरे एरिया में फैला देती है जिससे कि सीसीटीवी कैमरा अंधेरे में भी किसी भी वस्तु को देखने में सक्षम होता है।
  • Day और night made Switching: नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा दिन के टाइम में तो कलर वीडियो रिकॉर्ड ही करते हैं साथ ही साथ रात में भी यह कलर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होते हैं और कम रोशनी होने पर यह ऑटोमेटिक मोनोक्रोम मोड में कर लेते हैं उसे नाइट विजन का फीचर ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाता है।
  • Infrared (IR) Leads: नाइट विजन कमरे में infrared लाइट लगी होती है जो रात में एक्टिवेट हो जाती है और रात में इन लाइटों को आसानी से देखा जा सकता है यह लाइट रात के टाइम में रेड लाइट आपको जलती हुई दिखाई देगी हालांकि अगर जहां पर कोई बल्ब या फिर कोई रोशनी हो रही हो तो यह एक्टिवेट नहीं होती हैं।

2. नॉर्मल सीसीटीवी कैमरा (Normal CCTV Camera):

  • Night Vision क्षमता: नॉर्मल सीसीटीवी कैमरा में इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी नहीं होती है इसलिए यह कैमरे केवल दिन के समय में अच्छी वीडियो क्वालिटी रिकॉर्ड करने में सक्षम होते हैं लेकिन रात में या फिर काम अंधेरे में यह वीडियो को अच्छी रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
  • IR LEDs की कमी: नॉर्मल कमरे में आईआर एलइडी नहीं लगी होती हैं जिसके कारण यह अंधेरे में नहीं देख पाते हैं हालांकि जिस एरिया में बल्ब लगा होता है यह वहां की वीडियो को रिकॉर्ड कर लेते हैं।
  • दिन मोड: नॉर्मल कैमरा में आईआर एलइडी ना होने के कारण यह दिन में केवल रंगीन वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन रात में कम रोशनी होने के कारण या फिर रोशनी नहीं होने के कारण यह वीडियो को बिल्कुल भी रिकॉर्ड नहीं कर पाते हैं अगर रिकॉर्ड भी होती है तो उसमें किसी को पहचाना बहुत ही मुश्किल होता है।
फीचर्सनाइट विजन CCTV कैमरानॉर्मल CCTV कैमरा
Night vision capabilityअंधेरे में काम करता है (IR LEDs के कारण)अंधेरे में काम नहीं करता
IR LED Lightsहाँ, अंधेरे में इन्फ्रारेड लाइट का उपयोग करता हैनहीं, केवल दृश्य प्रकाश में काम करता है
Video Qualityरात में मोनोक्रोम वीडियो, दिन में रंगीनदिन में रंगीन, रात में खराब या ब्लैकआउट
Use24/7 निगरानी, अंधेरे और बाहरी स्थानों मेंदिन के समय या अच्छी रोशनी वाली जगहों पर
Night Vision CCTV Camera Kya Hota hai in Hindi 2024

Read More……..
IP Camera और Analog Camera में अंतर
DVR कितने प्रकार के होते हैं?

अगर आपने अभी तक इस आर्टिकल यहाँ तक पढ़ लिया है तो आपको समझ में आ गया होगा कि आप जो भी सीसीटीवी कैमरा लगवा रहे हैं उसमें नाइट विज़न का फीचर है या नहीं क्योंकि नाइट विजन का फीचर ऐसा फीचर होता है जो की रात में भी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है।

अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने Night Vision CCTV Camera Kya Hota hai in Hindi 2024 के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

क्या सीसीटीवी कैमरा बिना बिजली के काम करता है?

सीसीटीवी कैमरा बिना बिजली के काम नहीं करता है।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कितने दिन तक रहती है?

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ये हार्ड डिस्क के ऊपर निर्भर करता है कि फुटेज कितने दिन की है जैसी आप हार्ड डिस्क इस्तेमाल लगी होगी।

नाइट विजन कैमरे कितने साफ होते हैं?

नॉर्मल cctv के मुकाबले नाईट विज़न कैमरा काफी अच्छे होते है।

Leave a Comment