शटर सेंसर या मैग्नेटिक सेंसर क्या है? | Shutter Sensor Ya Magnetic Sensor Kya Hai?

आज के समय में हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक हो चुका है चाहे वह सुरक्षा कंप्यूटर सिस्टम, घर की सुरक्षा, जहां पर भी उस व्यक्ति की कीमती वस्तुएं है वह उन क़ीमती वस्तु को सिक्योर रखना चाहता है और ये डिसाइड नहीं कर पाता है कि शटर सेंसर या मैग्नेटिक सेंसर क्या है? (Shutter Sensor Ya Magnetic Sensor Kya Hai?)

अगर आप लोगों को नहीं पता है कि शटर सेंसर या मैग्नेटिक सेंसर क्या होते है?, शटर सेंसर और मैग्नेटिक सेंसर अंतर क्या होता है?, शटर सेंसर या मैग्नेटिक सेंसर उपयोग कहां पर किया जाता है?, अगर आप जानना चाहते हैं मैग्नेटिक कांटेक्ट सेंसर के बारे में, शटर सेंसर के बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गयी है तो लास्ट तक जरूर बने रहे.

शटर सेंसर या मैग्नेटिक सेंसर में अंतर क्या होता है?

शटर सेंसर और मैग्नेटिक सेंसर दो अलग-अलग प्रकार के सेंसर होते है (Shutter Sensor Ya Magnetic Sensor Kya Hai?) जो अलग-अलग प्रकार से उपयोग होते है। इसमें कुछ प्रकार अंतर है:

शटर सेंसर (Shutter Sensor): शटर सेंसर एक इलेक्ट्रॉनिक सेंसर है इसमें एक पार्ट मेल होता है तथा दूसरा पार्ट फीमेल होता है जो No और Nc पर वर्क करता है यह मेन गेट, खिड़की, दरवाजे, विंडो पर लगाया जाता है। इसका मेल पार्ट दरवाजे पर लगाया जाता है और फीमेल पार्ट दरवाजे के दूसरी ओर लगाया जाता है।

इसका काम यह होता है कि जब गेट, खिड़की, दरवाजे, विंडो खोले जाते है, तो इसके पर मेल और फीमेल अलग होकर अलर्ट जनरेट करते है शटर सेंसर ज्यादातर प्लास्टिक के और लोहे के बनाए जाते है यह सेंसर हाई सिक्योरिटी में यूज किए जाते है इन सेंसर में एक मेल Part होता है जिसमें कुछ दूरी तक स्प्रिंग जैसा वायर उपयोग किया जाता है यह सेंसर मैग्नेटिक कांटेक्ट सेंसर से बड़े होते है।

मैग्नेटिक सेंसर (Magnetic Sensor): मैग्नेटिक कॉन्टैक्ट सेंसर एक इलेक्ट्रॉनिक सेंसर होता है यह सेंसर ज्यादातर प्लास्टिक के बनाए जाते है जो मैग्नेटिक फील्ड को नापता है इसमें भी शटर सेंसर की तरह एक मेल पार्ट तथा दूसरा फीमेल पार्ट होता है यह भी No और Nc पर काम करता है यह सेंसर शटर सेंसर के मुकाबले छोटा होता है।

मैग्नेटिक कॉन्टैक्ट सेंसर कई प्रकार के उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है जैसे: दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए सुरक्षा सेंसर, यातायात वाहनों के लिए ताला और ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक गेम, आदि

इन दोनों सेंसर का काम करने का तरीका अलग अलग होता है हालांकि यह दोनों सेंसर सिक्योरिटी सर्विलेंस सिस्टम में भी यूज किए जाते है जहां पर इनका उपयोग एटीएम मशीन, बैंक के वोल्ट एरिया, तथा विंडो और दूर में भी इनका उपयोग होता है।

शटर सेंसर क्या है? (shutter sensor kya hai?)

शटर सेंसर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है यह सेंसर ज्यादातर लोहे के बने होते हैं जो कई प्रकार से उपयोग किया जाता है इसका उपयोग ज्यादातर फ्लोर में किया जाता है अर्थात यह सेंसर ज्यादातर जमीन से लगे होते है इनको इनस्टॉल करना काफी आसान होता है और ये सेंसर कंट्रोल पैनल के साथ कनेक्ट होते है और कम्युनिकेट करते रहते है।

ये सेंसर जहां लगे होते है उदाहरण के लिए अगर आपके घर में कोई ऐसी वस्तु है जहां पर यह सेंसर फ्लोर से लगा हुआ है और कोई उसे उखाड़ने की कोशिश करता है तो यह सेंसर अलग जनरेट करता है इस सेंसर में 2 कोर वायर का उपयोग होता है और इनमे 2 से 3 एंपियर पावर आता है कुछ सेंसर में ये पावर भी नहीं आता है। (Shutter Sensor Ya Magnetic Sensor Kya Hai?)

मैग्नेटिक सेंसर क्या है? (magnetic sensor kya hai?)

मैग्नेटिक सेंसर एक इलेक्ट्रॉनिक सेंसर होता है जो No और Nc पर वर्क करता है ये सेंसर प्लास्टिक के बने होते है और ये अधिकांश जैसे कि नेविगेशन, गाड़ी सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स उपयोग किया जाता है और भी कई प्रकार की टेक्नोलॉजी में प्रयोग किये जाते है इन सेंसर को कंट्रोल पैनल में भी उपयोग किया जाता है ये सेंसर देखने में शटर सेंसर के मुकाबले काफी छोटे होते है।

उदाहरण के लिए जहां भी यह सेंसर लगे होते हैं वहां पर अगर आप कोई एक्टिविटी करते हैं तो यह अलग जनरेट करते हैं जैसे एक कार में आपने देखा होगा कि बिना चाबी लगाए कार स्टार्ट हो जाती है या फिर उसका दरवाजा ऑटोमेटिक खुल जाता है ऐसा होने पर आप आसानी से समझ सकते हैं कि वहां पर मैग्नेटिक कांटेक्ट सेंसर का उपयोग किया गया है। (Shutter Sensor Ya Magnetic Sensor Kya Hai?)

Read More……..

सिक्योरिटी कंट्रोल सिस्टम क्या है?

IP Camera और Analog Camera में अंतर

DVR कितने प्रकार के होते हैं?

DVR और NVR में अंतर क्या होता है?

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने शटर सेंसर या मैग्नेटिक सेंसर क्या है? (Shutter Sensor Ya Magnetic Sensor Kya Hai?) के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

शटर सेंसर का उपयोग कहां किया जाता है?

शटर सेंसर का उपयोग सिक्योरिटी और किसी भी वस्तु को सिक्योर रखने के लिए किया जाता है।

मैग्नेटिक सेंसर का उपयोग कहां किया जाता है?

मैग्नेटिक सेंसर नेविगेशन, गाड़ी सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स उपयोग किया जाता है।

क्या कंट्रोल पैनल में शटर सेंसर और मैग्नेटिक सेंसर का उपयोग किया जाता है?

कंट्रोल पैनल में शटर सेंसर और मैग्नेटिक सेंसर का उपयोग किया जाता है।

सिक्योरिटी के लिए शटर सेंसर का क्या महत्व है?

सिक्योरिटी में शटर सेंसर का काफी महत्व होता है यह किसी भी घर को सिक्योर रखने में मदद करता है।

मैग्नेटिक कॉन्टैक्ट सेंसर कितने प्रकार के होते है?

मैग्नेटिक कॉन्टैक्ट सेंसर कई प्रकार के होते है।

2 thoughts on “शटर सेंसर या मैग्नेटिक सेंसर क्या है? | Shutter Sensor Ya Magnetic Sensor Kya Hai?”

Leave a Comment