Top 10 CCTV Camera Brand in World 2024 in Hindi: अगर आप भी अपने घर, ऑफिस या फिर दुकान में CCTV Camera लगवाने के बारे में सोच रहे हैं और ये डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा CCTV Camera लगवाना चाहिए क्योंकि मार्केट में आजकल CCTV Camera बनाने वाली कई कंपनियां उपलब्ध हैं इसी लिए ज्यादातर लोग कंफ्यूज रहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Duniya ke Top 10 CCTV Camera Company kaun si hai?
आज के टाइम में हर इंसान अपने घर और अपनी कीमती वस्तुओं को Secure रखना चाहता है Security के लिए सबसे पहला Option CCTV Camera होता है अगर आप भी CCTV Camera लगवाने के बारे में सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं टॉप 10 सीसीटीवी कैमरा ब्रांड तो यह आर्टिकल आप लोगों के लिए है क्यों कि आज के इस आर्टिकल में आप सभी जानने वाले हैं Top 10 CCTV Camera Brands in World 2024 in Hindi तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
Top 10 CCTV Camera Brand in World 2024 in Hindi
CCTV Camera का इस्तेमाल घर और दुकान तक ही सीमित नहीं है आजकल इसका इस्तेमाल सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए किया जाता है आजकल आप जहां भी जाते हैं वहां पर आपको CCTV Camera लगे हुए आसानी से नजर आ जाते हैं जैसे: बैंक, एटीएम, रोड, चौराहे, माल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ऐसी बहुत से जगह होती हैं जहां पर CCTV Camera लगे हुए होते हैं।
तो चलिए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 सीसीटीवी कंपनियों के बारे में यह लिस्ट मैंने अपने अनुसार और Online Research करके तैयार की है इस लिस्ट में आपको दुनिया के टॉप 10 सीसीटीवी कंपनियां की सेल्स और सपोर्ट सिस्टम और यूजर इंटरफेस की भी आप पर तैयार की गई हैं।
1. Hikvision (हिकविजन)
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं Hikvision (हिकविशन) क्यों कि इस कंपनी का पूरी दुनिया में मार्केट 21.8 % हैं हालाकि ये कैमरा ही नहीं बल्कि और भी कई प्रकार के product बनाती हैं जो सिर्फ़ सेफ्टी और सिक्योरिटी के होते हैं जैसे: Network Products, CCTV Camera, Video Intercom, Access Control System, Alarm System, Thermal और भी कई प्रकार security Product बनाने का काम करती हैं।
अगर आप भी Hikvision कंपनी के सीसीटीवी कैमरा या फिर अन्य किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इनके प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। क्यों की इसके product को पुरी दुनियां में काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं और लोग इस कंपनी कि ऊपर काफ़ी भरोसा भी करते हैं क्यों कि इसके product की quality और क्लेरिटी काफी अच्छी होती हैं।
जैसे कि आप अभी तक आप जान ही चुके हैं कि Hikvision company Softy और सिक्योरिटी product बनाने का काम करती हैं इसके network product कुछ इस प्रकार हैं। जैसे कि Network Camera, Router, PTZ Camera, स्विच, Network Video Recorder, मॉडेम, नेटवर्क केबल, वायरलेस एक्सेस प्वाइंट, नेटवर्क कार्ड, Explosion Proof & Anti-Corrosion Series, और Data Center आदि।
Network Products कौन-कौन से होते हैं?
Top 10 CCTV Camera Brands in World 2024 in Hindi: Hikvision Company के product की बात आती हैं तो सबसे पहले इसके Network Products आते हैं network Products वो product होते हैं जो किसी भी network से connect किए जा सकें या फिर connect होते हैं।
Read More……..
सीसीटीवी क्या है और यह कैसे काम करता है?
IP Camera और Analog Camera में अंतर
Door Security Alarm System Kya hai?
एक्सेस कंट्रोल सिस्टम क्या है और कैसे काम करता है?
2. CP Plus
Top 10 CCTV Camera Brands in World 2024 in Hindi: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है सीपी प्लस कंपनी का पूरी दुनिया में मार्केट 25.00 % हैं जो सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनाने का काम करती है इसके प्रोडक्ट पूरी दुनिया में सिक्योरिटी और सेफ्टी के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं सीपी प्लस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan हैं।
यह कंपनी मुख्य रूप से सीसीटीवी कैमरा, वीडियो डोरफोन, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, बायोमेट्रिक, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, PTZ Camera, स्विच, Network Video Recorder, मॉडेम, नेटवर्क केबल, वायरलेस एक्सेस प्वाइंट, Monitors, Hard Disk, WiFi Camera और भी अनेक प्रकार के सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनाने का काम करती है इसके प्रोडक्ट दुनिया में काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं और यह भारत की CCTV Surveillance की फील्ड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कैमरे इसी कंपनी के होते हैं।
सीपी प्लस कंपनी दुनिया की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो की सेफ्टी और सिक्योरिटी सर्विलेंस की फील्ड में नंबर एक पर है इस कंपनी के सिक्योरिटी प्रोडक्ट जैसे कि सीसीटीवी कैमरे की वीडियो क्वालिटी काफी अच्छी होती है और इस कंपनी के सीसीटीवी कैमरे 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम होते हैं।
3. Axis Communications
Top 10 CCTV Camera Brands in World 2024 in Hindi: की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं Axis Communication हालाकि हमारे भारत देश में इस कंपनी के कैमरे ज्यादा इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं लेकिन पूरी दुनिया में इस कंपनी के कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए पूरी दुनिया में इस कंपनी का मार्केट करीब 19.5 % तक हैं।
इस कंपनी के बने हुए प्रोडक्ट काफी अच्छे होते हैं और ये महंगे भी होते हैं इसी लिए ये कंपनी मुख्य रूप से वीडियो मैनेजमेंट सिस्टम के लिए जानी जाती है ये कंपनी मुख्य रूप से सिक्योरिटी और सेफ्टी product में deal करती है जैसे: नेटवर्क सीसीटीवी कैमरे, Network intercoms, Access control, Network audio, Wearables, Video recorders, System devices, Accessories, Analytics, Video management software और भी कई प्रकार के सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनती है।
4. Dahua
Top 10 CCTV Camera Brands in World 2024 in Hindi: कि इस लिस्ट में चार नंबर Dahua क्यों कि सिक्योरिटी और सेफ्टी की फील्ड में पुरी दुनियां में इस कंपनी का मार्केट करीब 11.6 % हैं आपने इस कंपनी के बारे में सुना होगा या फिर इस कंपनी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए आप लोगों को कहीं ना कहीं जरूर देखे होंगे क्योंकि यह भी सिक्योरिटी और सेफ्टी फील्ड का एक अच्छा प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है।
सिक्योरटी और सेफ्टी product के अलावा भी कई प्रकार के product बनाती हैं जैसे: Network Camera, HDCVI Camera, PTZ Camera, Thermal Camera, Explosion-Proof & Anti-Corrosion CCTV Camera, Network Recorder, HDCVI Recorder, Video Intercom, फायर अलार्म, एक्सेस कंट्रोल, Intelligent Traffic, Transmission और भी कई प्रकार के product बनाती हैं।
इसके सिक्योरिटी product की डिमांड पिछले कई सालों में काफी तेजी से बड़ी है इसके सिक्योरिटी कैमरे 4K Regulation तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ ही इसके product काफी अच्छे होते हैं इसीलिए दुनिया के टॉप 10 सीसीटीवी कैमरा ब्रांड की लिस्ट में ये कंपनी नंबर चार पर हैं।
Read More……..
Bulb CCTV Camera Kya Hota hai?
How to Connect CCTV Camera to Phone With Wi-fi
Night Vision CCTV Camera Kya Hota hai?
5. Hanwha Techwin
दुनियां के सबसे अच्छे CCTV Camera ब्रांड की इस लिस्ट में जो कंपनी हैं शायद ही आपने उसके बारे में सुना हो क्यों कि इस कंपनी product India में नहीं मिलते हैं फिर भी यह कंपनी हमारी इस लिस्ट में इसलिए है क्योंकि इसके प्रोडक्ट काफी अच्छे होते हैं और साथ ही साथ इनमें Ai फीचर्स होते हैं।
हालांकि इस कंपनी के हमारे भारत देश में नहीं मिलते हैं लेकिन फिर भी यह कंपनी हमारी इस लिस्ट में नंबर पांच पर इसलिए है क्योंकि इस कंपनी के प्रोडक्ट सभी कंपनियों के मुकाबले बेस्ट क्वालिटी के होते हैं इस कंपनी के प्रोडक्ट में एक से बढ़कर एक फीचर दिए जाते हैं इसलिए इस कंपनी के बनाएं हुए प्रोडक्ट सबसे ज्यादा इस्तेमाल Airport, Military, Air Force, Navy, Airports, sports, industrial area कुल मिलाकर इस कंपनी के product का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल गवर्नमेंट द्वारा किया जाता हैं।
इसीलिए पूरी दुनिया में इस कंपनी का मार्केट करीब 9.5 % हैं इस कंपनी के प्रोडक्ट में Ai फीचर्स होते हैं यह कंपनी मुख्य रूप से सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रोडक्ट का काम करती है इसके प्रोडक्ट में दिए फीचर्स ही इसे इतना बड़ा मार्केट कैपिटल देते हैं इसके प्रोडक्ट कुछ इस प्रकार हैं जैसे: Cameras, Video Recorders, IP Audio, Surveillance Software, Peripherals, Installation Solution, Access Control.
6. Bosch
Top 10 CCTV Camera Brands in World 2024 in Hindi: कि इस लिस्ट में 6 नंबर पर है Bosch Company यह कंपनी पूरी दुनिया में नंबर 6 पर इसलिए है क्योंकि यह सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनाने के साथ-साथ आदर प्रोडक्ट भी बनती है फिर भी इस कंपनी के सिक्योरिटी प्रोडक्ट पूरी दुनिया में इस्तेमाल किए जाते हैं इसीलिए इस कंपनी का मार्केट 7.6 % हैं।
सिक्योरिटी सिस्टम और सर्विलांस सिस्टम में भी यह कैमरे इस्तेमाल किया जा सकते हैं और यह कंपनी हमारे भारत देश की है लेकिन इसके बनाए हुए प्रोडक्ट का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता हैं। और ये कंपनी मुख्य रूप से CCTV Camera, Video Intercom, access control system और ip camera में डील करती हैं।
7. Intelbras
Top 10 CCTV Camera Brands in World 2024 in Hindi: की की इस लिस्ट में 7 नंबर पर है Intelbras कंपनी ये पुरी दुनियां में 7 नंबर पर इसलिए हैं क्योंकि ये security और सेफ्टी के अलावा सोलर एनर्जी की भी फील्ड में भी काम करती हैं इसी लिए पुरी दुनियां में मार्केट शेयर 3.4 % हैं।
ये कंपनी मुख्य रूप से CCTV Camera, Video Intercom, Access Control System, Thermal Camera, Router, solar energy, Web Cam, Electronic safety, Networks, Communication और भी कई प्रकार के सिक्योरिटी और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने का काम करती है अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
8. Avigilon
वैसे तो पूरी दुनिया में सिक्योरिटी और सेफ्टी के लिए कई कंपनियां आपको देखने को मिल जाएगी लेकिन इस लिस्ट में जो भी कंपनियों के बारे में आपको जानने को मिला है यह पूरी दुनिया की टॉप 10 सीसीटीवी सिक्योरिटी कंपनियां हैं हमारी इस लिस्ट में 8 नंबर पर Avigilon कंपनी हैं क्योंकि इस कंपनी का पूरी दुनिया में मार्केट करीब 2.8 % हैं।
यह कंपनी मुख्य रूप से सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनाने का साथ ही साथ सर्विस देने का काम करती है कंपनी के सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रोडक्ट में काफी अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है इस कंपनी के कैमरे 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम होते हैं।
यह कंपनी मुख्य रूप से security की फील्ड में काम करती हैं इसके product कुछ इस प्रकार हैं जैसे: Bullet Camera, Dome Camera, Quad Camera, Video Intercom Reader Pro, Video Reader Pro, Smart Keypad, Multisensor Camera, Cloud Camera, NVR5 Value, Access Cantrol System, Concealed Weapons Detection and Screening System, Thermal Camera, video intercom और भी कई प्रकार के सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनाने का काम करती हैं।
9. Mobotix
Top 10 CCTV Camera Brands in World 2024 in Hindi: कि इस लिस्ट में 9 नंबर पर mobotix कंपनी इस कंपनी में भी सेफ्टी और सिक्योरिटी सर्विस देने का और साथ ही साथ सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनाने का काम करती है यह कंपनी 9 नंबर पर इसलिए है कि पूरी दुनिया में इस कंपनी का मार्केट करीब 2.2 % हैं।
अगर हम बात करें कि यह कंपनी कौन-कौन से प्रोडक्ट बनती है तो यह कंपनी मुख्य रूप से MOBOTIX SYNC, MOBOTIX 7, Outdoor Camera, Indoor Camera, Thermal Camera, Video Management System, Video Analysis, System Components, Access Control System का काम करती हैं और इस कंपनी के भी कैमरे 4k तक वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम होते हैं।
10. Uniview
Top 10 CCTV Camera Brands in World 2024 in Hindi कि इस लिस्ट में सबसे लास्ट नंबर पर है uniview कंपनी हालांकि इस कंपनी के प्रोडक्ट पूरी दुनिया में इस्तेमाल किए जाते हैं और इसकी सिक्योरिटी प्रोडक्ट भी काफी अच्छे होते हैं साथ ही इस कंपनी के कैमरे का इस्तेमाल बैंक, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, वेयरहाउस, रोड, चौराहे आदि ऐसी बहुत सी जगह होती है जहां पर इनका इस्तेमाल होता है।
Uniview एक मात्र ऐसी कंपनी है जो की सिक्योरिटी और सेफ्टी के लिए कम कीमत में अच्छी पिक्चर क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरा प्रोवाइड कराती है अपने इस कंपनी के कैमरे सबसे ज्यादा बैंकों में लगे हुए देखे होंगे.
हालांकि इस कंपनी का मार्केट पूरी दुनिया में 2.0 % हैं इसी लिए Top 10 CCTV Camera Brand in World 2024 ये कंपनी हैं अगर आपको को भी इस कंपनी के product का इस्तेमाल अपने घर या ऑफिस में करना चाहते हैं तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह कंपनी मुख्य रूप से सिक्योरिटी और सेफ्टी प्रोडक्ट बनाती है जैसे: IP Camera, Analog Camera, PTZ Camera, Thermal Camera, Network Video Recorder, Digital Video Recorder, Access Control, Video Intercoms, Transmission, Display & Control, Storage & Calculation, Intelligent Computing, VMS, Client Software और भी अनेक प्रकार के सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनाने का काम करती हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने Top 10 CCTV Camera Brand in World 2024 in Hindi के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा।
घर के लिए कौन सा कैमरा बेस्ट है?
वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध हैं लेकिनआप अपनी आवश्यकता के अनुसार आप अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगवा सकते हैं।
मोबाइल से कनेक्ट करने वाला कैमरा कितने का है?
अगर आप मोबाइल से कनेक्ट होने वाला सीसीटीवी कैमरा खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में1000 से लेकर 5000 की रेंज में आप कैमरा खरीद कर अपने घर पर लगा सकते हैं।
सीसीटीवी कैमरा कितनी दूर तक देख सकता है?
एक नॉर्मल कैमरा और हाई डेफिनेशन कमरे में काफी अंतर होता है लेकिन फिर भी एक नॉर्मल कैमरा 30 से 40 मीटर की रेंज को आसानी से देख सकता है।
घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने में कितना खर्च आता है?
अगर आप अपने पूरे घर को सिक्योर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको DVR सिस्टम या NVR लगवाना होगा जिसके लिए करीब 10 हजार से 25 हजार तक खर्चा आ सकता है।
रात में कौन सा कैमरा देख सकता है?
यादि आप रात में भी वीडियो को फुल एचडी में देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नाइट विजन कैमरे का इस्तेमाल करना चाहिए।