TP Link Router ka Password Kaise Reset Karte hain?

आज के टाइम में हम सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है फिर चाहे ये इंटरनेट मोबाइल और राऊटर का ही क्यों न हो हमें तो सिर्फ इंटरनेट का ही इस्तेमाल करना है लेकिन आपने कभी सोचा है, की मोबाइल में इंटरनेट के ख़त्म होने के बाद हम सभी Wi-Fi का इस्तेमाल करते है फिर चाहे वो Wi-Fi किसी भी नेटवर्क की ही क्यों न हो,

TP Link Router ka Password Kaise Reset Karte hain?

यहाँ पर हम Wi-Fi के प्रकार के बारे में नहीं बात कर रहे, अगर आपने भी Wi-Fi का इस्तेमाल किया है तो आपने ये नोटिस किया होगा की जब भी हम किसी की Wi-Fi का पासवर्ड मांगते है तो वो इंसान हम सभी से ये बोलता है, की इंटरनेट का सही से इस्तेमाल करना तो चलिए आर्टिकल में topic पर आते हैं।

अगर आप भी इंटरनेट या फिर राऊटर का इस्तेमाल करते है तो आर्टिकल आपके लिए है अगर आप भी जानना चाहते है TP Link Router ka Password Kaise Reset Karte hain?, TP-Link Router का पासवर्ड Forgot करते है?, और साथ ही इससे रिलेटेड और भी जानकारी मिलेगी अगर आप भी TP-Link Router जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

TP Link Router ka Password Kaise Reset Karte hain?

तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि TP-Link Router का password reset या forgot कैसे किया जाता है तो सबसे पहले आपके जिस भी राऊटर का password reset या फॉरगॉट करना है उसे ले और उस TP-Link Router को पावर दे यानि की Router को DC 12V पावर देकर उसे शुरू (On) करें।

इतना करते ही आपका TP-Link Router शुरू (On) हो जायेगा इसके बाद आपको ये चेक करना है की आपका राऊटर शुरू (On) हुआ है या नहीं, यानि की आपको ये चेक करना है राऊटर में पूरा पावर आ रहा है या नहीं इसको पावर चेक करने के लिए आपके पास मल्टीमीटर होना चाहिए लेकिन अगर आपके पास मल्टीमीटर भी नहीं है तो फिर आपको ये चेक करना है की आपके राऊटर का Wi-Fi Show हो रहा है या फिर नहीं अगर आपके राऊटर का Wi-Fi Show हो रहा है।

TP-Link Router ka Password Kaise Reset Karte hain

अगर आपके राऊटर का Wi-Fi Show आपके मोबाइल या फिर कम्प्यूटर में देख रहा है तो आपका Wi-Fi सही से काम कर रहा है और इसके बाद आपको आपने मोबाइल से Wi-Fi से कनेक्ट करना होगा अगर आपके Wi-Fi नेटवर्क कनेक्ट नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है की आपको इसका पासवर्ड नहीं पता है।

TP- link राऊटर के पीछे की साइड एक रिसेट बटन होता है जिसको 10 से 15 सेकंड तक दबा कर रखना है इसके बाद आप चेक करके देखे तो आपका पासवर्ड रिसेट हो जायेगा फिर आपका राऊटर नए जैसा हो जायेगा यानि की जब आपने इसको पहली बार लॉगिन किया था ठीक उसी प्रकार से लॉगिन कर सकते है।

TP- link router ka password kaise pata kare?

तो अभी हम जानते है की TP- link router कैसे रेस्ट किया जाता है यानि की इसका पासवर्ड कैसे Rest (Forgot) किया जाता है, TP- link router का पासवर्ड दो प्रकार से Rest (Forgot) किया जाता है जो की निम्न प्रकार से है-

  1. TP-link ka password reset करने के लिए सबसे पहले इसे हार्ड रिसेट करेंगे हार्ड रिसेट करने के लिए टीपी लिंक के बैक साइड में यानी कि जहां पर पावर दिया जाता है वहां पर रिसेट का बटन होता है उसे प्रेस करते ही आपका राउटर हार्ड रिसेट हो जाएगा और इसका अगर आप पासवर्ड नया क्रिएट करना चाहते हैं तो उसे आपको वेब पर लॉगिन करना होगा
  2. अब आपका अगर Password Rest हो गया है तो उसे किसी भी Web पर login करें लेकिन login करने से पहले आपको Router का default IPaddress पता होना चाहिए अगर आप लोगों को default IP address नहीं पता होगा तो आप आप Router को लॉगिन नहीं कर सकते हैं।

Read More……..
IP Camera और Analog Camera में अंतर
DVR कितने प्रकार के होते हैं?
DVR और NVR में अंतर क्या होता है?

TP-Link Router default IP address क्या होता हैं?

अभी जब आपका Password Reset हो गया है तो जब भी आप router को वेब पर login करेंगे तो उसके लिए आपको TP Link का User Name और Password साथ ही राऊटर का Default IP एड्रेस पता होना चाहिए क्यों की Default IP एड्रेस में भी दो प्रकार की IP शो होती है जो निम्न प्रकार से है,

  1. Default IP Address – 192.168.0.1 & 192.168.1.1 इन दोनों IP Address से आप Web पोर्टल को लॉगिन कर सकते हैं.
  2. User Name – TP-link Router Default User Name admin होता है.
  3. Password – TP-link Router Default password admin होता है.
TP Link Router ka Password Kaise Reset Karte hain?

TP-Link Router ka Password Kaise Reset Karte hain without pc?

अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है और फिर भी आप आपने TP-Link राऊटर का पासवर्ड रिसेट करना चाहते है तो सबसे पहले आप ऊपर दी हुई वीडियो को लास्ट तक देखे क्यों की इस वीडियो में पूरी जानकारी दी गयी है।

इस वीडियो में आप बिना लैपटॉप और कंप्यूटर के पासवर्ड को रिसेट कर सकते है लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ मुख्य पॉइंट के बारे में जानकारी दे देता हूँ सबसे पहले आपको Wi-Fi से आपने मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट कर लेना है इसके बाद आपको आपके TP-Link राऊटर को लेकर रिसेट बटन प्रेस करना है।

इतना करते ही आपका पासवर्ड रिसेट हो जायेगा फिर आप Default IP Address (192.168.0.1 & 192.168.1.1) को आपने मोबाइल फ़ोन में सर्च करना है सर्च करते ही आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा फिर आप आपने राऊटर को लॉगिन करके भी पावर्ड को चेंज कर सकते हो।

TP-Link Password Change Kaise Karte hai?

अगर आपने ऊपर दी हुई जानकारी सही से समझ लिया है तो ये स्टेप आपके लिए काफी आसान होगा क्यों ऊपर दी हुई जानकरी काफी महत्वपूर्ण है तो आइये अब हम जान लेते है की आखिरकार TP-Link राऊटर का पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है।

सबसे पहले आपको आपका राऊटर को लॉगिन कर लेना है इसके बाद सबसे पहले आपको एडवांस के ऑप्शन पर जाना है यहाँ आने के बाद में आपको काफी सरे ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन ये ऑप्शन देख के आपको कंफ्यूज नहीं होना है।

एडवांस ऑप्शन में आने के बाद मेंयहां पर आपके अकाउंट मैनेजमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगायहां पर क्लिक करते हीआपकोपासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा यानी कि यहां से आप पासवर्ड को भी चेंज कर सकते हैं।

TP-Link Router का इस्तेमाल कहाँ होता है?

TP-Link Router का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जाता है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण जगह पर इसका इस्तेमाल किया है जो निम्न प्रकार से है,

1. वायरलेस नेटवर्क सेटअप के लिए:- TP-Link Router का इस्तेमाल Wi-Fi नेटवर्क को सेटअप करने के लिए किया जाता है, जिससे आप अपने घर, ऑफिस या किसी अन्य जगह पर एक ही इंटरनेट कनेक्शन को कई डिवाइसेस (जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्ट टीवी) में शेयर कर सकते हैं।

2. इंटरनेट कनेक्शन शेयर करने के लिए:- एक ही इंटरनेट कनेक्शन को कई डिवाइसेस में distribute करने के लिए इसे इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, तो इसे राउटर के मदद से कई डिवाइसेस में शेयर किया जा सकता है।

3. नेटवर्क सुरक्षा के लिए:- TP-Link Router में फायरवॉल और अन्य security features होते हैं, जो आपके नेटवर्क को unauthorized एक्सेस और cyber attacks से सिक्योर रखते हैं।

3. LAN नेटवर्क बनाने के लिए:- TP-Link Router लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) बनाने के लिए भी उपयोग किया जाता है, जिससे आप एक ही नेटवर्क के भीतर विभिन्न कंप्यूटरों और अन्य डिवाइसेस को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं।

4. इंटरनेट स्पीड को optimize करने के लिए:- कुछ राउटर में bandwidth control और QOS (Quality of Service) जैसे फीचर्स होते हैं, जो आपको इंटरनेट स्पीड को priority के आधार पर विभिन्न डिवाइसेस में distribute करने में मदद करते हैं।

5. CCTV सिक्योरिटी सिस्टम Online:- TP-Link राऊटर का इस्तेमाल CCTV सिक्योरिटी सिस्टम को ऑनलाइन करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है इस राऊटर के मदद से CCTV कैमरा को ऑनलाइन करने के लिए भी किया है।

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने TP Link Router ka Password Kaise Reset Karte hain? के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

TP-Link router ka default पासवर्ड क्या होता है?

TP-Link router ka default पासवर्ड admin होता है.

TP-Link router ka default username क्या होता है?

TP-Link router ka default username admin होता है.

TP-Link router ka default IP address क्या होता है?

TP-Link Router ka Default IP Address 192.168.0.1 & 192.168.1.1 होता है.

Leave a Comment