Bigg Boss me Kuon CCTV Security System Use Hota hai?
Instagram: beingsalmankhan
बिग बॉस एक रियलिटी टेलीविजन शो है जिसमें हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।
बिग बॉस 16 में सीपी प्लस पूरे बिग बॉस हाउस में 100 से अधिक कैमरे लगे है। ये कैमरा IP कैमरा, PTZ कैमरा होते है।
बिग बॉस में जो भी कैमरा यूज़ किये जाते है उनकी क़ीमत काफ़ी ज्यादा होती है और इन कैमरा में माइक भी लगा होता है।
बिग बॉस में जो कैमरा उपयोग किये जाते है इन कैमरा में हाई एंड स्पीड डोम, पीटीजेड और क्यूब कैमरों का एक Combination करके बनाया जाता है।
बिग बॉस के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान है और ये पिछले कई सालो से बिग्ग बिग के ब्रांड एंबेसडर है जो पिशे से एक एक्टर है।
Instagram: beingsalmankhan
बिग बॉस में कई प्रकार की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है जैसे: CCTV Camera, Intelligent Video Surveillance, Thermal camera, Analytics System, Sensor आदि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
इंटेलीजेंट वीडियो सर्विलांस सिस्टम एक progressive सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी है जो कैमरे द्वारा record होने वाली वीडियो को Updates करने और Analysis करने की क्षमता रखता है।