क्या आपको पता है फायर अलार्म सिस्टम के मदद से अपनी और कोई लोगों की जान की सुरक्षा  कर सकते है फायर अलार्म सिस्टम आग और धुंए की  उपास्थित में अलर्ट जनरेट करता है।

Fire Alarm Security System

फायर अलार्म सिस्टम सेंसर या डिटेक्टर लगाए जाते है ये सेंसर या फिर डिटेक्टर जैसे ही आग या धुंए के संपर्क में आते है वैसे ही ये अलर्ट देते है।

कुछ फायर अलार्म सिस्टम्स के साथ ऑटोमेटिक फायर सप्रिंकलर भी जुड़े होते है, जो ऑटोमेटिक या फिर जब भी आग लगती है तो कोई भी व्यक्ति इस सप्रिंकलर को दबाकर जानकारी दे सकते है।

अधिकांश फायर अलार्म सिस्टम में पैनिक बटन लगे होते है इसका मतलब जब भी आग लगती है तो कोई भी इंसान इनको दबा कर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दे सकता है।

फायर अलार्म सिस्टम में लाइट और हूटर लगे होते है  जिसका काम ये होता है की अगर आग या धुँए के संपर्क में आते ही ये काफी तेजी से आवाज़ देने लगते है और इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हो जाती है।

फायर अलार्म सिस्टम में सेंसर और डिटेक्टर लगे होते हैं जो धुआं या अन्य विशेष गैसों (जैसे कि कार्बन मोनोक्साइड) को डिटेक्ट करते हैं।

फायर अलार्म सिस्टम में कभी-कभी ऐसा होता है कि अचानक आग लग जाती है तो उसके लिए एक्सटीगाइजर (अग्निशामक) होते है इनसे लगी आग को आप आसानी से बुझा सकते है। 

जहाँ भी फायर अलार्म सिस्टम लगे होते है वहाँ पर सेंसर और पैनल लगे होते है अगर वहाँ आग लग जाती है और उसे कण्ट्रोल नहीं किया जा सकता है तब इसकी जानकारी फायर कण्ट्रोल को दी जाती है।