मोशन सेंसर क्या होता है और कैसे काम करता है? | What is motion sensor and how does it work?

आज के इस समय में काफी व्यक्तियों को सिक्योरिटी को लेकर जागरूक हो चुके है क्यों कि चोरी और अन्य अपराध काफी तेजी बढ़ रहे है इस लिए सिक्योरिटी का एक अलग ही महत्त्व है जहां भी सिक्योरिटी सिस्टम या फिर सीसीटीवी कैमरा लगे होते हैं वहां पर चोरी या अन्य अपराधों की संख्या में काफी कमी होती है या फिर अब कह सकते हैं कि वहां पर अपराध नहीं होते हैं

लेकिन ज्यादातर लोगों ये नहीं पता होता है कि आखिरकार मोशन सेंसर क्या होता है और कैसे काम करता है? (What is motion sensor and how does it work?) आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं कि आखिर में मोशन सेंसर काम कैसे करता है?.

What is motion sensor and how does it work
What is motion sensor and how does it work

मोशन सेंसर कितने प्रकार के होते है?, मोशन सेंसर कहां उपयोग किए जाते हैं? के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी दी है मोशन सेंसर के बारे में.

मोशन सेंसर क्या होता है? (What is motion sensor?)

मोशन सेंसर को ही PIR या फिर स्पीड सेंसर भी कहा जाता है PIR का पूरा नाम passive infrared sensor (PIR sensor) होता है (What is motion sensor and how does it work) मोशन सेंसर एक electronic device होता है जिसका काम जहाँ पर लगा होता है उसका उपयोग गति या interaction काम करना होता है ये अलर्ट भेजने का काम करता है मोशन सेंसर कंट्रोल पैनल या फिर दूसरी डिवाइसों के साथ जुड़ा होता है इसे मोशन डिटेकटर (PIR) या स्पीड सेंसर भी कहा जाता है।

मोशन सेंसर मुख्य रूप से सिक्योरिटी के लिए उपयोग किया जाता है इसका मुख्य कार्य विभिन्न क्रियाओं को ट्रैक करना होता है जैसे कि ऊपर-नीचे, दाएं-दाएं हर एक गतिविधि पर नजर रखता है अगर कंट्रोल पैनल अलर्ट मोड में है और जहां पर भी मोशन सेंसर लगा होता है वहां पर कोई unauthorized व्यक्ति की unauthorized activity होती है।

उस कंडीशन में मोशन सेंसर एक अलर्ट कंट्रोल पैनल को भेजता है कंट्रोल पैनल एक अलर्ट मॉनिटरिंग टीम को भेजता है साथ ही कंट्रोल पैनल के साथ लगा हुआ हूटर काफी तेजी से बदले लगता है इसीलिए यह जहां भी लगे होते हैं वहां पर चोरी या अन्य घटनाएं ना के बराबर होती है।

मोशन सेंसर कैसे काम करता है? (How does motion sensor work?)

मोशन सेंसर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जोकि DC करंट पर काम करता है (What is motion sensor and how does it work) और इसमें DC 12 वोल्ट दिया जाता है यह सेंसर कंट्रोल पैनल के साथ कनेक्टेड होता है और जब पैनल अलार्म मोड में होता है उस कंडीशन में अगर कोई मोशन सेंसर के सामने unauthorized activity होती है।

एक अलर्ट कंट्रोल पैनल को भेजता है कंट्रोल पैनल एक अलर्ट मॉनिटरिंग टीम को भेजता है कंट्रोल पैनल में लगा हुआ हूटर काफी तेजी से बजने लगता है और मॉनिटरिंग टीम कंट्रोल पैनल के साथ कनेक्टेड स्पीकर में डूबे कम्युनिकेशन करके उस व्यक्ति से बात भी कर सकती है।

अगर कोई unauthorized व्यक्ति मॉनिटरिंग टीम की बात को नहीं सुनता है तो लोकल पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी मॉनिटरिंग टीम भेज देती है इसीलिए मोशन सेंसर को काफी सिक्योर माना जाता है यह जहां लगे होते हैं वहां पर चोरियां अन्य घटनाएं नहीं होती है।

मोशन सेंसर कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of motion sensors?)

मौसम सेंसर तीन प्रकार के होते हैं (What is motion sensor and how does it work) और इन तीनों मोशन सेंसर का कार्य करने का तरीका अलग अलग होता है।

  1. पैसिव इन्फ्रारेड सेंसर (PIR सेंसर): यह सेंसर इंफ्रारेड रेडिएशन का प्रयोग करके तापमान परिवर्तन की जानकारी देता है जो गतिविधि होने पर भी अलर्ट जनरेट करता है यह सेंसर सुरक्षा उपकरणों में उपयोग किया जाता है।
  2. अल्ट्रासोनिक सेंसर: यह सेंसर ऊंचाई और दूरी को मापता है जोकि अल्ट्रासोनिक ध्वनि में प्रयोग से होता है इस सेंसर का उपयोग सिक्योरिटी के लिए किया जाता है और यह औद्योगिक क्षेत्र में काफी तेजी से उपयोग किया जा रहा है।
  3. एक्सेलेरोमीटर सेंसर: इस सेंसर का उपयोग ज्यादातर मोबाइल फोन और कंप्यूटर में किया जाता है जोकि किसी की भी गतिविधि को मापता है ये सेंसर वीडियो गेम खेलने में या फिर स्मार्टफोन को घुमाने जैसी गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाता है।
इन्फ्रारेड और मोशन सेंसर में क्या अंतर है? (What is the difference between infrared and motion sensor?)

इंफ्रारेड सेंसर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है (What is motion sensor and how does it work) जो इंफ्रारेड रेडिएशन का प्रयोग करके तापमान के बदलाव की जानकारी खोजता है जबकि मोशन सेंसर एक डिवाइस होता है जोकि किसी की गतिविधि पर नजर रखता है।

इंफ्रारेड सेंसर द्वारा पहचानने में कुछ नियम लागू होते हैं जैसे कि ऊष्मा गति, तापमान और बाहरी वातावरण के परिवर्तन होने पर यह सेंसर अलर्ट जनरेट करता है इसका उपयोग सिक्योरिटी डिवाइसों में और स्मार्ट होम डिवाइसों में किया जाता है।

मोशन सेंसर के अनुसार वायुमंडल में होने वाले परिवर्तन की जानकारी भेजता है जैसे कि कोई वस्तु, मोशन सेंसर अगर कोई नहीं व्यक्ति मोशन सेंसर के आसपास से गुजरता है या फिर तोड़फोड़ करता है तब ये अलर्ट जनरेट करता है और इसका उपयोग भी सिक्योरिटी डिवाइसों में और स्मार्ट होम डिवाइसों में किया जाता है।

Read More……..

IP Camera और Analog Camera में अंतर

DVR कितने प्रकार के होते हैं?

DVR और NVR में अंतर क्या होता है?

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने मोशन सेंसर क्या होता है और कैसे काम करता है? | What is motion sensor and how does it work? के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

क्या मार्केट में वायरलेस मौसम सेंसर आते हैं?

yes मार्केट में वायरलेस मोशन सेंसर आते हैं.

मौसम सेंसर क्यों महत्वपूर्ण है?

मोशन सेंसर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जहां भी लगे होते हैं वहां पर हर एक मोमेंट पर नजर रखते हैं.

मोशन सेंसर कहां उपयोग किए जाते हैं?

मोशन सेंसर का ज्यादातर उपयोग सिक्योरिटी सर्विलांस में किया जाता है.

मोशन सेंसर कितने प्रकार के होते हैं?

मोशन सेंसर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं.

PIR और मोशन सेंसर में क्या अंतर होता है?

PIR और मोशन सेंसर में कोई अंतर नहीं होता है मोशन सेंसर को PIR और कहा जाता है

2 thoughts on “मोशन सेंसर क्या होता है और कैसे काम करता है? | What is motion sensor and how does it work?”

Leave a Comment