आप CCTV की निगरानी में है? 2023

आज के इस टाइम में हर इंसान अपनी कीमती वस्तु को सिक्योर करना चाहता है इसी लिए CCTV कैमरा लगवाता है CCTV कैमरा जहाँ भी लगे होते है वहाँ पर अगर कोई भी चोर या फिर अपराधी कोई भी अपराध करने की कोशिस करता है तो वीडियो फुटेज के रूप में उसकी वीडियो रिकॉर्ड हो जाती है और साथ ही ये कैमरा जहाँ भी लगे होते है वहाँ ये भी लिखा होता है आप CCTV की निगरानी में है?

सिक्योरिटी कैमरा सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए लगाए जाते है लेकिन आपने देखा होगा की ये कैमरा जिधर लगे होते है वहाँ पर ये quote भी लिखा होता है आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है? (You Under CCTV Surveillance Camera) इसका मतलब क्या होता है शायद आपको नहीं पता है अगर पता भी है तो आपको ये पता होगा की यहाँ पर CCTV कैमरा लगे हुए है।

नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आप सभी जानने वाले है आप CCTV की निगरानी में है? में है इसका अर्थ क्या होता है?, ऐसा क्यों लिखा है कि आप सीसीटीवी निगरानी में हैं?, सीसीटीवी कितने दिन में रिकॉर्ड हो सकता है?, क्या सीसीटीवी फुटेज को एडिट किया जा सकता है?, क्या सीसीटीवी पर हमेशा नजर रहती है? अगर भी ये जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गयी है।

आप CCTV की निगरानी में है? (You are Under CCTV surveillance?)

आज के टाइम में CCTV कैमरा और सिक्योरिटी सिस्टम के बारे में कौन नहीं जानता है भले ही ऐसा कोई इंसान हो जो इनके बारे में नहीं जानता हो आज के टाइम हर इंसान आपनो और अपनी कीमती सामान या वस्तु सिक्योर रखना चाहता है इसी लिए CCTV कैमरा लगवाता है ये जिधर भी लगे होते है वहा की हर एक सामान को सिक्योर रखते है अगर कोई अपराधी, चोर या फिर कोई भी क्राइम होता है तो ये वीडियो फॉर्मेट में हार्ड डिस्क में रिकॉर्ड कर लेता है।

रिकॉर्ड की हुए वीडियो फुटेज को बाद में देखा भी जा सकता है और किसी दूसरे व्यक्ति के साथ इस वीडियो फुटेज को साझा भी किया जा सकता है लेकिन फिर जिस स्थान पर ये सिक्योरिटी सिस्टम लगे होते है वहां पर ये भी लिखा होता है, आप CCTV की निगरानी में है? (You are Under CCTV surveillance?) जिसका मतलब ये होता है।

आप CCTV की निगरानी में है

“अगर कोई भी अपराधी और चोर किसी भी अपराध करने की कोसिस करता है तो ये पोस्टर देखकर अपराध न करे” आप CCTV कैमरा की निगरानी में है इसका यही मतलब होता है अगर फिर भी कोई इंसान चोरी और अन्य अपराध करता है तो उसके द्वारा किये हुए अपराध को ये सिक्योरिटी सिस्टम वीडियो फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर लेता है जिसको देख कर आप ये पता लगा सकते है की किसने चोरी या फिर अपराध किया है।

आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है poster

अगर आप भी CCTV कैमरा या फिर सिक्योरिटी डिवाइस इनस्टॉल करा रहे है तो आपने भी ये सोचा होगा की मैं भी आपने घर, ऑफिस या फिर जिधर भी आप ये लगवा रहे है वहा पर आप भी ये पोस्टर लगने के बारे में सोच रहे होंगे लेकिन ये पोस्टर ऐसे ही नहीं मिलते है इन पोस्टर को खरीदना पड़ता है जिसमे ये लिखा होता है “सावधान ! आप सीसीटीवी की निगरानी में है” (You are Under CCTV surveillance?).

और पढ़ें…….
स्मोक सेंसर का महत्व क्या है?
कंट्रोल पैनल क्या होता है?

अगर आप भी इस पोस्टर को लगाना चाहते है तो निचे कुछ पोस्टर दिए गए है जिनको आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है जो की बिलकुल फ्री है लेकिन इनमे आपके साइज की प्रॉब्लम हो सकती है वैसे तो अधिकांश जो निचे दिए गए पोस्टर है उनमे ये पोस्टर ही इस्तेमाल किये जाते है।

आप CCTV की निगरानी में है
आप CCTV की निगरानी में है

सीसीटीवी कितने दिन में रिकॉर्ड हो सकता है?

सिक्योरिटी सिस्टम या फिर CCTV कैमरा लगा होता है ये सिस्टम एक नहीं कोई प्रकार के होते है इन सिस्टम IP कैमरा का सेटअप और एनालॉग कैमरा का होता है जिसमे हार्ड डिस्क का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन Wi-Fi कैमरा में SD का इस्तेमाल किया होता है अगर हम बात करे DVR और NVR की तो इस सिस्टम में जितने TB हार्ड डिस्क लगी होगी उसी हिसाब से रिकॉर्डिंग होती है।

यानि की जिस भी सिस्टम में जितने TB की हार्ड डिस्क लगी होगी उन सिस्टम में उतने दिनों की रिकॉर्डिंग मिलेगी लेकिन अगर 4K या फिर HD रिकॉर्डिंग होगी तो अधिक स्पेस लेती है इस लिए एनालॉग कैमरा के मुकाबले 4K या फिर HD रिकॉर्डिंग कम दिनों तक होती है।

क्या सीसीटीवी फुटेज को एडिट किया जा सकता है?

सिक्योरिटी कैमरा का इस्तेमाल सिफ्टी और सिक्योरिटी के लिए किया जाता है लेकिन इनके द्वारा रिकॉर्ड की हुई वीडियो फुटेज DVR, NVR सेव होती रहती है और ये सीसीटीवी फुटेज हार्ड डिस्क में सेव होती है जिसको केवल एडमिन ही एक्सेस कर सकता है।

अगर आप सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड की हुई वीडियो फुटेज एडिट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको रिकॉर्ड की वीडियो फुटेज को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद में आप उस वीडियो को किसी भी video editing software में एडिट कर सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने आप CCTV की निगरानी में है? 2023  के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

क्या सीसीटीवी पर हमेशा नजर रहती है?

सीसीटीवी कैमरा ऑन रहकर हमेशा नजर रहती है।

सीसीटीवी निगरानी क्यों महत्वपूर्ण है?

सीसीटीवी सेफ्टी और सिक्योरिटी के इस्तेमाल किया जाता है इसी लिए ये महत्वपूर्ण होता है।

सीसीटीवी का पूरा नाम क्या है?

CCTV का फुल फॉर्म होता है Closed-circuit television होता है।

Leave a Comment